

बलदाऊ सिह को बधाई देने पहुंचे युवा समाजसेवी अमीर आलम सिद्दीकी
अम्बेडकर नगरजिले May 21, 2021 Times Todays News 0


मनोज मदेशिया
बसखारी अंबेडकर नगर
बसखारी के बजदाहिया पाईपुर से क्षेत्र पंचायत के चुनाव में विजयी हुए बलदाऊ सिंह दाऊ को बधाई देने वालो का सिलसिला जारी है बजदाहिया पाईपुर से नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य बलदाऊ सिंह दाऊ की जीत पर उनके निवास पर पहुंचे बसखारी ब्लॉक के उभरते युवा समाज सेवी आमिर सिद्दीकी ने आवास पर पहुंच कर गले लग कर एक दूसरे को फूल माला पहनाते हुए जीत की बधाई दी। साथ ही साथ आमिर सिद्दीकी ने कहा कि विकास खंड बसखारी के के होने वाले ब्लाक प्रमुख के चुनाव में युवा ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी बलदाऊ सिंह को तन मन धन से सहयोग करेंगे और उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तन मन धन के साथ जी जान लगा देंगे। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी बलदाऊ सिंह ने कहा कि होने वाले ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में जीते हुए सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों से डोर टू डोर सम्पर्क करने का कार्य लगातार जारी है और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का समर्थन भी मिल रहा है। ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीतने के बाद बसखारी ब्लॉक की जनता का चौतरफा विकास के किया जाएगा। जो बसखारी ब्लॉक में एक इतिहास बनेगी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.