

पूर्व एमएलसी पुत्र अर्पित वर्मा को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया सम्मानित
अम्बेडकर नगरजिले May 21, 2021 Times Todays News 0


मनोज मदेशिया
बसखारी अम्बेडकरनगर
फैजाबाद अंबेडकर नगर के पूर्व विधान परिषद सदस्य एवं समाज वादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा के छोटे पुत्र अंर्पित वर्मा ने संसद में होने वाले प्रख्यात वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम लैम्प्स में शामिल हुए विकास खंड बसखारी के बढ़ियानी से नव निर्वाचित बीडीसी सदस्य व दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्यनरत एलएलबी अर्पित वर्मा को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व आजमगढ़ सांसद अखिलेश यादव ने सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र भेंट कर जनपद के उभरते युवा सपा नेता अर्पित वर्मा को सम्मानित किया।समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता फैजाबाद अंबेडकर नगर के पूर्व विधान परिषद सदस्य अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा के छोटे पुत्र अर्पित बर्मा ने संसद भवन में बीते 8 मार्च से 8 अप्रैल के बीच आयोजित सदन के दौरान प्रख्यात लैम्प्स की वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री व आज़मगढ़ सांसद अखिलेश यादव के साथ रहकर महत्वपूर्ण सहभागिता दर्ज कराई। वार्षिक प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने पर पूर्व मुख्यमंत्री व आज़मगढ़ सांसद अखिलेश यादव ने अर्पित वर्मा को प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनके हौसले को अफजाई किया अर्पित उर्फ अमन ने गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने जीवन का पहला चुनाव बसखारी ब्लाक के वार्ड संख्या 73 बढियानी से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लडे और नवनिर्वाचित भी हुएअर्पित ने नैनीताल के बिरला विद्या मंदिर से अपनी शिक्षा प्राप्त किया और शहीद भगत सिंह कालेज से स्नातक की डिग्री लेने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ की शिक्षा एलएलबी ग्रहण कर रहे हैं एलएलबी परीक्षा के दौरान ही संसद भवन में आयोजित प्रख्यात लैम्प्स संसद सदस्य के लिए कानूनी सहायक प्रशिक्षणमें आजमगढ़ सांसद अखिलेश यादव के साथ कार्य किया। श्री अर्पित ने कहा कि आगमी संसद सत्र में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ ही प्रशिक्षण कार्य करेंगे।जिले के उभरते समाजवादी पार्टी के युवा नेता अर्पित वर्मा के पिता समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता के साथ-साथ फैजाबाद अंबेडकरनगर के पूर्व विधान परिषद सदस्य अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा को लोगों द्वारा बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.