

ब्लाक प्रमुख पद के लिए प्रत्याशी अपना रहे हैं साम दाम दंड भेद
आजमगढ़जिले May 20, 2021 Times Todays News 0

अशोक कुमार
आजमगढ़
आजमगढ़ ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए बीडीसी सदस्यों को डराने धमकाने के आरोप में 1 मऊ, 2 अंबेडकरनगर निवासी समेत 10 गिरफ्तार, फ़र्ज़ी नंबर प्लेट की 3 काली स्कॉर्पियो बरामद आजमगढ़ में एक बार फिर से ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर बाहुबलियों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है हालांकि पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में बीडीसी सदस्यों को डरा धमका कर अपने पक्ष में वोट डालने के पक्ष में आरोप में 1 मऊ दो अंबेडकरनगर निवासी समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से 3 काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी बरामद की गई है खास बात रही कि तीनों गाड़ियों पर जो नंबर प्लेट लगे थे वह फर्जी थे जिसे लोगों को और पुलिस को गुमराह करने के लिए लगाया गया था।आजमगढ़ का तरवा ब्लॉक हमेशा से पुलिस के लिए चुनौती भरा रहा है। यहां पर बाहुबली अखंड प्रताप सिंह का प्रभाव रहा है और वह खुद व परिवार के लोग प्रमुख पद पर रहे हैं। उसका व उसके खास साथी प्रदीप सिंह कबूतरा का नाम इस वर्ष के शुरू में लखनऊ में हुए बहुचर्चित अजीत सिंह हत्याकांड के साजिशकर्ता के रूप में सामने आया था। तभी से पुलिस दोनों के पीछे पड़ी है। आजमगढ़ के एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी की तीन गाड़ियों पर सवार लोग नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्यों को प्रभावित व डरा धमका रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर जब पुलिस ने नाकेबंदी की तो तरवा थाना क्षेत्र के परमानपुर से खरिहानी की तरफ आ रही तीनों गाड़ियां कबूतरा गांव की तरफ मुड़ गईं। प्रदीप सिंह कबूतरा के घर के पास तीनों गाड़ियां खड़ी हुई और उस पर सवार लोग भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने 10 को पकड़ लिया जबकि एक भाग गया। पकड़े गए लोगों में राणा प्रताप सिंह पुत्र स्व बैकुण्ठ सिंह निवासी तिरसांव थाना मेंहनगर, 2. हृदयनरायण मिश्र पुत्र स्व श्यामाचरण मिश्र निवासी चकदीना खा थाना सिधारी 3. संतोष कुमार सिंह पुत्र स्व सूर्यनाथ सिंह निवासी सिरसा थाना चिरैयाकोट जिला मऊ 4. साहब पाण्डेय पुत्र स्व परमहंस निवासी मैनुद्दीनपुर (बारी) थाना जहानागंज 5. आशीष सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी आशापार थाना जैतपुर जिला अम्बेडकर नगर 6. अभिनव सिंह पुत्र स्व अखिलेश सिंह निवासी सुरजूपुर थाना जैतपुर जिला अम्बेडकर नगर 7. रोहित कुमार पुत्र रामबहादुर सिंह निवासी जमुवां थाना तरवां, अजय सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र रामाश्रय सिंह निवासी जमुवां थाना तरवां 9. संदीप सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह निवासी नदवां थाना कैलाश सिंह पुत्र पंचम निवासी नदवा थाना तरवां हैं जबकि फरार अभियुक्त मनोज सिंह पुत्र रामअवध सिंह निवासी कबूतरा थाना तरवां है। इसमें कैलाश सिंह पर दो वह अजय सिंह गुड्डू पर एक दर्जन से ज्यादा संगीन मुकदमे है। अपराधिक इतिहास में 1. अभियुक्त कैलाश सिंह पुत्र पंचम सिंह के विरूद्ध थाना तरवां पर ही मु0अ0सं0 131/92 धारा 452/323 भादवि 2. 90/88 धारा 452/323 भादवि 3. 25/81 धारा 147/148/323/324 भादवि 4. 07/18 धारा 272/273/420/467/468/471 भादवि व 60 EX ACT 2. अजय सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र रामाश्रय सिंह निवासी जमुवां थाना तरवां के विरूद्ध भिन्न-भिन्न मुकदमे 06/96 धारा 307/504 भादवि 3(2) sc/st act थाना तरवां 2. 48/96 धारा 147/148/325/323 भादवि 3(2)5 sc/st थाना तरवां 3. 165/96 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना तरवां nil/96 धारा 41/411 भादवि थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ 5. 69/96 गुण्डा एक्ट थाना तरवां, 6. 357/96 धारा 392/411 भादवि थाना मोहम्मदाबाद मऊ 7. 296/97 धारा 147/148/149/302 भादवि 3(2)5 sc/st act थाना तरवां 8. 430/97 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना मोहम्मदाबाद मऊ 9. 81/99 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना तरवां, 10. 76/01 धारा 302/307 भादवि थाना जहानागंज 11. 61/01 धारा 110 सीआरपीसी थाना तरवां 12. 186/09 धारा 110 सीआरपीसी थाना तरवां 13. 270/13 धारा 396 भादवि थाना तरवां पंजीकृत है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.