

सपा छोड़ थामा बसपा का दामन
अम्बेडकर नगरजिले May 20, 2021 Times Todays News 0


शेर बहादुर यादव
अंबेडकरनगर।बसपा जिलाध्यक्ष अरबिन्द गौतम के संचालन में विकासखंड अकबरपुर के निवर्तमान ब्लाक प्रमुख के नेतृत्व में कई दर्जन नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान के साथ समाजवादी पार्टी छोड़कर श्रीमती सुनीता वर्मा ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया, जिन्हें बसपा पूर्वांचल कार्यालय पर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए बसपा के पूर्व सांसद व मुख्य सेक्टर प्रभारी अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर मंडल घनश्याम चन्द्र खरवार ने पार्टी का झंडा थमाकर व माला पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराया।
मुख्य अतिथि- पूर्व सांसद लोकसभा/राज्यसभा मुख्य सेक्टर प्रभारी (फैजाबाद, गोरखपुर, बस्ती मंडल) घनश्याम चन्द्र खरवार ने अपने विचार रखते हुए कहा की बहुजन मूवमेंट सर्वप्रथम पिछड़े वर्ग के महापुरुषों जैसे ज्योतिबा राव फूले, माता सावित्रीबाई फुले, छत्रपति शाहूजी महाराज जी शुरुवात किया, जिसे बाबा साहब अंबेडकर जी, मान्यवर कांशीराम साहब ने उसको बढ़ाने का काम किया, मुख्य अतिथि ने यह भी कहा कि बहुजन मूवमेंट न कभी थका है ,न कभी थकेगा, न कभी हारेगा, यह बहुजन महापुरुषों के विचारधाराओं का पवित्र आंदोलन है इसकी गति धीमी नहीं पड़नी चाहिए , हमें माननीया बहन जी के साथ इस मूवमेंट का सिपाही बनकर समाज में कार्य करने की जरूरत है।
अध्यक्षता बसपा राष्ट्रीय महासचिव एवं अकबरपुर विधायक रामअचल राजभर अपने विचार रखते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी अपने महापुरुषों की विचारधारा पर चलकर समाज में सामाजिक परिवर्तन कर अर्थात समतामूलक समाज की स्थापना करना चाहती है, बाबासाहेब आंबेडकर ने समाज की परिकल्पना की थी उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए मान्यवर श्री कांशीराम साहब ने बहुजन समाज को इकट्ठा करके उत्तर प्रदेश सूबे में माननीया बहन कुमारी मायावती जी को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया, और आप सभी ने देखा होगा माननीया बहन कुमारी मायावती जी अपने शासनकाल में कानून व्यवस्था उनकी प्रथम प्राथमिकता रही कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को माननीया बहन कुमारी मायावती जी जेल के सलाखों तक पहुंचाने का काम किया, आज देश प्रदेश में भाजपा की सरकार है आये दिन लूट डकैती हत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, किसान नौजवान त्रस्त है इसलिए सम्मानित कार्यकर्ता साथियों इस अताताइ सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हमें जनमानस में बहुजन समाज पार्टी की सरकार में किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचा कर एक बार पुनः उत्तर प्रदेश में माननीया बहन कुमारी मायावती जी को फिर से मुख्यमंत्री बनाना है।
बैठक में अयोध्या मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी दिलीप कुमार विमल, सेक्टर प्रभारी डॉ दयाराम राजभर, सेक्टर प्रभारी शिवशंकर पटेल आदि लोगों ने संबोधित किया।विधानसभा अध्यक्ष दिनेश राव, नगर अध्यक्ष बादशाह खान पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र भास्कर, बालमुकुंद धुरिया, प्रवीण शर्मा सहित जिला विधानसभा सेक्टर कमेटी के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.