


तारिक अहमद
इल्तिफातगंज,अंबेडकर नगर। जिले में लगातार बढ़ती कोरोना संक्रमण के बीच वैक्सीनेशन का काम तेज कर दिया गया है। टांडा तहसील के विभिन्न केंद्रो के साथ ग्रामीण अंचल में केंद्र बनाकर ग्रामीणों को टीका लगाया गया। उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक दर्जनों केंद्रों पर पहुंचकर अवलोकन किया।इस बीच बुधवार को खराब मौसम के बावजूद टीका लगवाने के लिए महिलाओं और पुरुषों की भीड़ उमड़ी।दूसरे डोज के लिए ग्रामसभा प्रधान ब्रह्मा दीन वर्मा केंद्र पहुंचे और कोरोना टीका लगवाया। उन्होंने सभी से टीका बढ़ चढ़कर लगवाने की अपील की। इसके साथ ही जरूरतमंदों को ऑनलाइन आवेदन करने का आवाहन किया। कहां की को रोना टीका लगवाने से हम सुरक्षित रह सकते हैं ,इसके लिए परिवार के हर सदस्य को लगाएं। यही नहीं मास्क और 2 गज की दूरी बना कर ही रहे। इससे हमारा परिवार सुरक्षित रह सकता है।दोपहर बाद केंद्र की व्यवस्था देखने डॉक्टर सईद अख्तर पहुंचे। उन्होंने बारीकी से टीका का अवलोकन किया। इसके उपरांत श्री डॉक्टर सईद अख्तर ने केंद्र व्यवस्थापक पूनम वर्मा से टीका के टीका के विषय में जानकारी हासिल की। उन्होंने पहली और दूसरी डोज करीब डेढ़ सौ लगाने की जानकारी दी। इसके उपरांत श्री डॉक्टर सईद अहमद ने एनम को सत प्रतिशत कोरोना टीका लगाने का हर आने वाले व्यक्ति को लगाने का आदेश दिया, इस काम में लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए।इस मौके पर एनम उर्मिला देवी,पूनम वर्मा ,आरती वर्मा आंगनबाड़ी पूनम वर्मा,आशा मनराजी वर्मा आदि मौजूद रही।
No comments so far.
Be first to leave comment below.