

तेज बारिश से हुआ मौसम ठंडा , कोरोनावायरस की बढ़ने की आशंका तेज
अम्बेडकर नगरजिले May 19, 2021 Times Todays News 0

प्रफुल्ल श्रीवास्तव
टांडा,अंबेडकर नगर।बुधवार सुबह मौसम ने करवट लिया तो बूंदाबांदी शुरू हो गई। धीमी और तेज बारिश का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा।आम नागरिकों ने गर्मी से काफी राहत ली।बढ़ती उमस के बीच बढ़ती उमस के बीच बरसात में लोगों को काफी हद तक राहत दिया। हालांकि कोरोनावायरस के बीच बरसात के बाद बीमारी बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। जिसे लेकर आम नागरिक चिंतित है। टांडा अलीगंज,मखदूम नगर, नगर पंचायत इल्तिफातगंज,ऐनवा,सेवागज आदि विभिन्न क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। ईट उद्योग निर्माताओं के काफी हद तक नुकसान हुए। ईट उद्योग निर्माता समिति के सदस्य अवतार आलम ने कहा कि मौसम के करवट लेने से जिले में ईट ईट उद्योग को काफी क्षति पहुंची है।कच्ची ईंट करीब 50 लाख क की गल गई गई।
No comments so far.
Be first to leave comment below.