

कोई घर कूड़ा कलेक्शन से छूटने न पाए,बहादुर बेटी की आवाज आम नागरिकों के कानों में गूंज रही
अम्बेडकर नगरजिले May 19, 2021 Times Todays News 0

प्रफुल्ल श्रीवास्तव
इल्तिफातगंज, अंबेडकरनगर।बुधवार को सुबह से बूंदाबांदी के साथ तेज बारिश हो रही थी।बूंदाबांदी से भीगने की डर और ऊपर से कोरोनावायरस की चपेट में ना जाएं,जब नगर पंचायत इल्तिफातगंज के लोग अपने घरों में दुबके हुए थे। पंचायत के घरों का डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कार्यदाई संस्था की सुपरवाइजर बहादुर बेटी गुड़िया डोर टू डोर कूड़ा ठेला के पीछे पैदल चल कर्मचारियों से के साथ कर रही थी। कोई घर कूड़ा देने से छूट ना जाए उसकी निगरानी व स्वयं करती हुई नजर आई। प्रमुख समाज सेवी अजय कसौधन उर्फ मोदी ने बहादुर बेटी की प्रशंसा की।गौरतलब है कि बूंदाबांदी के बीच कोरोनावायरस काल को दरकिनार कर लोगों को सुरक्षित रखने का बीड़ा बहादुर बेटी गुड़िया ने उठा रखा है। वह प्रतिदिन डोर टू डोर ठेले से कर्मचारियों के साथ कूड़ा कलेक्शन की निगरानी करती हुई दिखाई दे रही है। वह अपने काम को बेझिझक अंजाम देने का काम कर रही है। वह कहती है कि इस महामारी के दौर में स्वच्छता की अलख जगाना अति आवश्यक है। गंदगी से बीमारी फैलने का खतरा है। इसके लिए वह घरों से कूड़ा कलेक्शन करवाने का काम कर रही है। किसी घर का कूड़ा घर में छूट ना जाए इसके लिए वह कर्मचारियों के साथ मानिटरिंग कर रही हैं। कहा करता इस संस्था की तरफ से जो जिम्मेदारी हम को दी गई है।पंचायत के 11 वार्डो में कूड़ा कलेक्शन करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां पर कूड़ा गाड़ी नहीं जा पाती वहां पर ठेला दो टू डोर कूड़ा कलेक्शन कर रहा है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.