कोविड टीकाकरण का आहवान कोविड टीकाकरण का आहवान
अयोध्या (सूवि)/ जनपद में कोविड 19 संक्रमण से बचाव हेतु 45 साल से ऊपर तथा 18 वर्ष से 45 साल तक के लोगों का... कोविड टीकाकरण का आहवान

अयोध्या (सूवि)/ जनपद में कोविड 19 संक्रमण से बचाव हेतु 45 साल से ऊपर तथा 18 वर्ष से 45 साल तक के लोगों का टीकाकरण/बैक्सीनेशन का कार्य अनवरत चल रहा है। इसके लिए एक निर्धारित प्रक्रिया है कि लोग सम्बंधित वेबसाइड पर अपना रजिस्टेªशन कराये। ऐसा सरकारी एवं गैर सरकारी व्यक्ति के लिए अनिवार्य है। विगत दिवस लखनऊ में सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण लगाने का आहवान किया गया था। इसके क्रम में स्वास्थ्य मिशन निदेशक द्वारा पत्रकारों के टीकाकरण हेतु विगत माह अप्रैल में दिनांक 28, 29 अप्रैल को पत्रकारों को टीकाकरण हेतु तिथि का निर्धारण कर आवश्यक कार्यवाही की गयी थी। इसी बीच 18 वर्ष से ऊपर तक का टीकाकरण प्रारम्भ हो गया है। इसके लिए पूर्व आदेशानुसार जिलाधिकारी द्वारा उप सूचना निदेशक डा0 मुरली धर सिंह को नोडल अधिकारी मो.7080510637, मो.9453005405 एवं अवधेश कुमार जायसवाल प्रभारी ए0डी0आई0ओ0 को सहायक नोडल अधिकारी मो.9450333825, मो.8355088421 बनाया गया था। इस क्रम में समस्त पत्रकारों से अनुरोध है कि अपने परिचय पत्र/आधार कार्ड के आधार पर नियमानुसार टीकाकरण के लिए सम्बंधित पोर्टल/वेबसाइड www.cowin.gov.in एवं आरोग्य सेतु पर अपना रजिस्टेªशन कराये एवं नजदीक स्वास्थ्य केन्द्र का विकल्प चुने। कोई दिक्कत हो तो सूचना विभाग से सम्पर्क कर सकते है तथा सम्बंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के साथ समन्वय बनाते हुये आवश्यक कार्यवाही करें। इसमें यह भी स्पष्ट करना है कि किसी भी व्यक्ति/समूह के लिए अलग से कोई काउंटर नही है। कोविड के रजिस्टेªशन के बाद नियमानुसार ही कार्यवाही होती है। ऐसी कार्यवाही का पालन करते हुये उप निदेशक सहित सूचना विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा बैक्सीन की प्रथम डोज लगवाया जा चुका है तथा प्रथम डोज के 12 सप्ताह बाद द्वितीय डोज मान्य है इसका नियमानुसार समय से लाभ उठाये।

Times Todays

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *