

शांतिभंग की आशंका में चालान
अयोध्याजिले May 18, 2021 Times Todays 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ रुदौली सर्किल के थाना मवई की पुलिस ने जमीनी विवाद तथा अन्य मामलों में 6 लोगों को शांति भंग की आशंका में चालान किया।प्रभारी निरीक्षक विशनाथ यादव ने बताया कि ग्राम मवई में राकेश कुमार जमीन खरीद कर उस पर अपने मकान का नव निर्माण करा रहे थे । विनोद कुमार तथा राजेश कुमार मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य को रोक दिया।इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी होने लगी बात मारपीट तक पहुंचती इससे पहले उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह मौके पर पहुंच कर तीनों को थाने पकड़ लाये।दूसरा मामला भी मवई गांव का है यहाँ के फुरकान मिनहाज तथा चांद बाबू लोगों को देखकर छीटाकसी कर रहे थे।इसकी जब शिकायत मिली तो मौके पर उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह तथा सिपाहियों को मौके पर भेजा।पुलिस तीनों को पकड़ कर थाने ले आयी।प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि अलग -अलग आरोपों में शामिल थाने लाए गए सभी 6 लोगों को शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया गया
No comments so far.
Be first to leave comment below.