


दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाज़ार मवई अयोध्या/ रुदौली सर्किल के मवई थाना क्षेत्र के ग्राम वजीरा बाद मजरे डिलवल में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था मे घर के अंदर फांसी के फंदे में लटकता हुआ पाया गया।सूचना पाकर नायब तहसीलदार
क्षेत्राधिकारी रूदौली प्रभारी निरीक्षक मवई विश्वनाथ यादव ने मौके पर पहुंच कर शव को उतरवा कर पंचनामा भरकर पी एम अंतः परीक्षण के लिये भेज दिया।ग्राम वजीराबाद के नरेंद्र प्रताप यादव की पत्नी का शव घर के आँगन में लगी लोहे की सरिया में साड़ी के फन्दे से लटकता हुआ पाया गया।घटना के समय घर वाले दरवाजे के बाहर थे।सीमा यादव घर मे अकेली थी।घर के लोग जब मकान के अंदर दाखिल हुए तो देखा कि शव फांसी के फंदे से लटक रहा था।घटना की सूचना डायल 112 तथा मवई पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक मवई विश्वनाथ यादव वरिष्ठ उप निरीक्षक आर सी यादव मौके पर पहुंच कर घटना के सम्बन्ध में जानकारी लेकर इसकी सूचना तहसील प्रशासन क्षेत्राधिकारी रूदौली को दी।सूचना पर नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार सी ओ रूदौली राकेश श्रीवास्तव मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पी एम के लिये भेज दिया।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम चेत यादव ने बताया कि मृतका का माइका कोतवाली रूदौली के छुलहा भदावल है।उसके एक लड़की तथा दो लड़के हैं। सात वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी।प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नही मिली है।
घटना के संबंध में प्रार्थना पत्र मिलने पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी
No comments so far.
Be first to leave comment below.