


ओम शंकर पांडेय
अयोध्या में गणेश भगवान का भव्य मंदिर बनेगा ।राम नगरी अयोध्या में भगवान श्री राम लला के जन्म स्थान के साथ-साथ प्रथम पूज्य गणेश जी के भी मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखी गई। राम नगरी में अक्षय तृतीया के अवसर पर पंडित लक्ष्मी दत्त उपाध्याय की प्रेरणा से विघ्नहर्ता गणपति भगवान के भव्य विशाल मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया गया। वैश्विक महामारी से समस्त मानव जाति का कल्याण करने हेतु शतचंडी महायज्ञ का पूजन भी राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय एवं राम वल्लभा कुंज के पुजारी महंत राजकुमार दास के द्वारा प्रारंभ किया गया। अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के द्वारा राम घाट चौराहे के पास गणेश जी की मूर्ति स्थापना हेतु मंदिर निर्माण कराया जा रहा है जिसका शुभारम्भ चंडी महायज्ञ के द्वारा प्रारंभ हुआ। शतचंडी महायज्ञ में 1 सप्ताह तक प्रतिदिन 25 हजार आहुतियां देश से कोरोना महामारी समाप्त होने के लिए दी जाएंगी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.