हरीलाल प्रजापति
अंबेडकरनगर । कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु। लागू कोरोना कर्फ्यू का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ तहसील तिराहा अकबरपुर और नगर क्षेत्र कस्बा टांडा का भ्रमण कर जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान घर से बाहर निकले व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा आवश्यक कार्य हेतु बाहर निकले व्यक्तियों को। पूछताछ के उपरांत जाने दिया गया। इसके साथ ही साथ ड्यूटी पर मौजूद पुलिस से भी कोरोना कर्फ्यू मे बाहर निकले व्यक्तियों की चेकिंग करवाई गई। जिलाधिकारी ने उपस्थित पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए क हा कि कोरोना कर्फ्यू का पूर्ण। अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। यदि कोई व्यक्ति अनावश्यक बाहर घूमते पाया जाए तो नियमानुसार उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाए।
No comments so far.
Be first to leave comment below.