

समाजसेवी डॉक्टर एस .पी. तिवारी ने कोविड 19 से ग्रसित मरीजों का इलाज किया
अम्बेडकर नगरजिले May 15, 2021 Times Todays News 0


राजेश तिवारी
अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर एस .पी. तिवारी ग्राम पंचायत मुबारकपुर पिकार कमालपुर निवासी है । आपको बता दे कि वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर एस .पी. तिवारी ने 1999 के करी स्पान्डेस से मॉडर्न एलोपैथिक से एमडी मेडिसिन की डिग्री प्राप्त की और वही वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर एस .पी. तिवारी की उम्र लगभग 55 वर्ष है। वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर ने कहा कि देश में कोरोनावायरस का प्रकोप लापरवाही से ही लगातार बढ़ता जा रहा है ऐसे में हम सभी का यह कर्तव्य की हम लोग मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें हम सभी लोग एकजुट होकर कोरोना का मुकाबला करें तभी इस पर अंकुश लगाया जा सकेगा। हमें खुद तो जागरूक होना ही होगा साथ ही अन्य लोगों को जागरूक भी करना होगा। और वही जब हमने वरिष्ठ समाज सेवी डॉ0 एस . पी. तिवारी से बात की तो उन्होंने बताया की बिना किसी भेदभाव के व भय के कोरोना जैसी महामारी से ग्रसीत हो या किसी तरह कि समस्या से ग्रसीत हो बेहिचक सबको बचाते हुए।सैकड़ों मरीजों की जान बचाई है।और कहा कि इस कोबिड 19 के मरीजों के दवाइयों और काढा जैसै गिलोय अन्जवाईन व हल्दी के बारे मे जानकारी दी ।वरिष्ठ समाज सेवी डॉ0 एस . पी. तिवारी ने अपने जान की न परवाह करते हुए अपने ग्रामपंचायत मुबारकपुर पिकार कमालपुर पिकार भन्डाभार सैथुआं सहित कई अन्य गांवों के इस कोरोना जैसी महामारी बीमारी से ग्रसीत मरीजों का इलाज किया । और सफलता प्राप्त कि साथ ही वरिष्ठ समाज सेवी डॉ0 एस . पी. तिवारी ने कहा लगभग वायरल फिबर से सम्बंधित और कुछ कोबिड से सम्बंधित लगभग सैकडो से अधिक मरीजों का इलाज कर सफलता प्राप्त की। और वही वरिष्ठ समाज सेवी डॉ0 ने कहा की लेकिन हम ग्राम वासियों का भगवान से प्रार्थना करते हैं कि इनकी उम्र लंबी करें और हम लोगों के साथ जीवन व्यतीत करें ।कोबिड 19 अगर मुझे ग्रसीत कर लेती है तो और मेरी जान निकल जाती है तो मुझे कोई गम नही है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.