

बैंकों में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं लोग
अम्बेडकर नगरजिले May 15, 2021 Times Todays News 0

हरीलाल प्रजापति
अंबेडकरनगर। वैश्विक महामारी कोविड-19 जहां मानव जीवन के साथ अपना खेल-खेल रही है वहीं हर व्यक्ति उसके खेल का प्यादा बन अपने अनजान रवैये से बाज नहीं आ रहा है। शासन व प्रशासन के फरमान को ताक पर रखकर अपनी जीवन शैली को पूर्ववत की भांति सामान्य मानकर अपनी जिम्मेदारी की ढपली बजाने में लगा हुआ है। जबकि कोरोना संक्रमण की बढती घटती रफ्तार ने हर किसी को दंग कर दिया है। सहालग के इन दिनों में जहां खरीदारी को लेकर लोग बाजारों और बैंकों पर इकट्ठा होकर बिना किसी सोशल डिस्टेन्स के पंक्तिवत अपने पारी के इंतजार में लगकर कोरोना कफ्र्यू की धज्जियां उड़ा रहे हैं वहीं बैंक प्रशासन मौन बना अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा है। शहजादपुर बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ,भारतीय स्टेट बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में सोशल डिस्टेन्स का पालन करने के लिए कई बार अपील की गई, किन्तु बढ़ती भीड़ की आपसी नोकझोंक भी चलती रही।
No comments so far.
Be first to leave comment below.