


परशुराम वर्मा
रुधौली बस्ती। कोविड 19 की दूसरी लहर से जूझ रहे आम जनमानस को सुरक्षित रखने के दायित्व का निर्वहन नगर पंचायत रुधौली का एक सभासद बखूबी निभा रहा है। नगर पंचायत रुधौली के वार्ड संख्या 7 शान्ति नगर से चुनाव जीत कर आये सभासद गोपाल सिंह एक माह में दूसरी बार पूरे वार्ड में घूम घूम कर घर और गलियों में सेनिटाइज करा रहे है। वही इस वार्ड के सभी निवासियों को कोरोना से बचाव का गुर भी सिखा रहे है। मास्क और सेनेटाइजर भी उपलब्ध करा रहे है। जिससे वार्ड के निवासियों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके। गोपाल सिंह ने बताया कि हमारे वार्ड के नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सब की है। यह मेरा सौभाग्य है कि वार्ड की सम्मानित जनता के किसी काम आ सका। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाने के लिए जो भी प्रयास संभव हो पायेगा करूंगा। यहां बता दे कि इस वार्ड के कई नागरिक कोरोना की चपेट में आ चुके है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.