

एनटीपीसी टांडा में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस’ पर नर्सिंग स्टाफ को सम्मान
अम्बेडकर नगरजिले May 13, 2021 Times Todays News 0

डॉक्टर मनीराम वर्मा
अंबेडकर नगर
एनटीपीसी टांडा ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर टाउनशिप स्थित आरोग्यम अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री के श्रीनिवास राव, मुख्य महाप्रबंधक (टांडा) ने अपने संबोधन में सभी नर्स से कहा, “मैं आप सभी को कितना भी धन्यवाद दें वह कम है। आपके सहयोग के बिना हम कोविड-19 की दूसरी लहर से लड़ नहीं पाते। यह सच है कि डॉक्टर अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इतने लोगों की जान बचाने में आपकी भूमिका को कम करके नहीं आंका जा सकता। आप ऐसी गहन परिस्थियों में भी अस्पताल आते हैं, पूरे दिन सुरक्षात्मक गियर पहनते हैं और अपना कर्तव्य निभाने के लिए कई बलिदान करते हैं। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर एनटीपीसी टांडा सभी नसों के समर्पण और निष्ठा को सलाम करता है। आपने अपनी चिंता किये बिना बस अस्पताल में आने वाले सभी रोगियों की सेवा की। उसके लिए हम हमेशा आपके कर्जदार रहेंगे।”श्री उदयन तिवारी, उप महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) ने भी इस अवसर पर नर्सों की प्रशंसा की और कहा, “हम जानते हैं कि नर्स समुदाय संकट के किसी भी समय के अकीर्तित नायक हैं। वे बहुत मेहनत करते हैं पर ज्यादातर प्रशंसा डॉक्टरों को जाती है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोविडं की लड़ाई में आपकी भूमिका को कभी भी कमतर माना जाएगा। इस संकट की घड़ी में अपनी प्रतिज्ञा को सदैव याद रखें, अपने आप को सुरक्षित रखे और अपने कर्तव्यों का प्रबलता के साथ पालन करें। आपका योगदान पूरे विश्व के लिए बहुमूल्य है।”एनटीपीसी टांडा देश के विभिन्न क्षेत्रों के लिए बिजली का उत्पादन करता है। नसों के समर्पण एवं कर्तव्य निष्ठा के बिना चीजों को सुचारू रखना संभव नहीं था। श्री एस एन पाणिग्रही महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने कहा, “मैं इस अस्पताल की प्रत्येक नर्स का शुक्रिया अदा करता हूं। आपने इन मुश्किल समय के दौरान हम सभी को निस्वार्थ सेवा प्रदान की है। आपने बिना शिकायत कई घंटों के लिए काम किया है। और हमें सुरक्षित रखा है। आपने अपने समर्पण से एनटीपीसी टांडा को कार्यात्मक रखा है, ताकि हम देश को निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान कर सके उसके लिए हम आपके आभारी हैं।नर्सिंग स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त करने के बाद, माननीय अतिथियों ने अस्पताल के नर्स एवं डॉक्टर के साथ मोमबत्तियों को जलाकर आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेस नाइटिंगेल को श्रद्धांजलि दी।तत्पश्चात सभी नर्सी को गुलाब के फूल देकर सम्मानित किया गया और आभार के प्रतीक के रूप में उन्हें मिठाई के पैकेट भी भेंट किए गए।
No comments so far.
Be first to leave comment below.