


अशोक कुमार
आजमगढ़ जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के दाउदपुर पेट्रोल टंकी के पास तेज गति से आ रही कार ने साइकिल सवार नन्हकू यादव की साइकिल में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मृतक के पुत्र महेश यादव की मौजूदगी में जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया। आपको बता दें कि जीयनपुर कोतवाली के छतरपुर खुशहाल निवासी 50 वर्षीय ननहकू यादव पुत्र राम लखन यादव मंगलवार को शाम 6:00 बजे के लगभग घरेलू सामान खरीदने के लिए बागखालिस बाजार गए हुए थे। सामान लेकर लगभग शाम 7.00 बजे घर वापस आ रहे थे। इस बीच दोहरीघाट आजमगढ़ राजमार्ग पर दाऊद पुर के पास एक कार की चपेट में आ गए। तेज रफ्तार से आ रही कार ने साइकिल में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक पीडब्ल्यूडी में ड्राइवर थे। मृतक के तीन पुत्र और तीन पुत्रियां हैं ।वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे । इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ
No comments so far.
Be first to leave comment below.