

स्कार्पियो में अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर ,एक की मौत
अयोध्याजिले May 11, 2021 Times Todays News 0

जमीर अहमद पस्ता
अयोध्या
भेलसर चौकी अंतर्गत ग्राम सरांयपीर के निकट खड़ी स्कार्पियो में अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी ।एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि दो महिला सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी खैरनपुर रुदौली में भर्ती कराया।मंगलवार को रुदौली नगर के मोहल्ला सोफियाना में अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए क्षेत्र के ग्राम पस्तामाफी व शुजागंज के रिश्तेदार एक स्कार्पियो से रुदौली नगर जा रहे थे। रुदौली कोतवाली के भेलसर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सरांयपीर के पास किसी के इंतजार में चालक ने स्कार्पियो को राष्ट्रीय मार्ग के किनारे खड़ी कर दी। अयोध्या की ओर से तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर स्कार्पियो के पीछे जोरदार टक्कर मार दी।ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्कार्पियो में सवार ग्राम पस्तामाफी निवासी मुनीर अहमद (45) पुत्र नजीर अहमद व मरहूम नसीर की पत्नी उम्र 70 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घायलों में गांव के ही चालक सलमान, मो.जमील, ननकू, मो. हसन की पत्नी, मो.मुशीर की पत्नी आदि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।
No comments so far.
Be first to leave comment below.