

80 बोतल देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
जिलेबस्ती May 10, 2021 Times Todays News 0

परशुराम वर्मा
रुधौली बस्ती। कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आम आदमी के जान की सुरक्षा के लिये सरकार द्वारा लाकडाउन लगाया गया है। तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी है जो लगातार कोविड नियमो का उलंग्घन करते नजर आ रहे। लाकडाउन के दृष्टिगत सरकार की ओर से गाइड लाइन जारी की गयी है। जिसमे कुछ आवश्यक बस्तुओं की दुकानों को शर्तो के साथ खोलने की अनुमति दी गयी है। रविवार को एक व्यक्ति द्वारा बोरे में रखकर देशी शराब चोरी से बेचने की सूचना पर हरकत में आई रुधौली पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची। और शराब बेच रहे व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम जितेन्द्र तिवारी पुत्र भागवत प्रसाद निवासी बलेश्वरी नगर वार्ड न०10 थाना रुधौली जनपद बस्ती बताया। हिरासत में लिए गए व्यक्ति के पास से 80 बोतल देशी शराब की शीशी बरामद हुयी। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मु०अ०सं० 69/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र के साथ उ० नि० श्री मो० मुस्तफा, का० रवि कुमार, का० चंद्रकेश प्रजापति,का० दीपक राय, का० धीरज सिंह शामिल रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.