


राजेश मिश्रा
अयोध्या
रुदौली। मवई थाना क्षेत्र के सैमसी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस गांव में फसल की रखवाली करने गए एक अधेड़ की शुक्रवार की रात बदमाशों ने धारदार औजार से निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी।मृतक का सिर कटा शव सुबह खेत से बरामद हुआ। खेत से सिर कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ रुदौली व मवई के थाना प्रभारी ने घटना की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।इस मामले में मृतक के भतीजे की तहरीर पुलिस ने गांव के ही एक युवक के विरूद्ध हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू की।ग्राम सैमसी निवासी राम नाथ कोरी(55) पुत्र विदेशी का गांव से ही कुछ दूरी पर खेत है।खेत में ही उनकी टयूबवेल लगी है।मृतक रोज रात में फसल की रखवाली करने के लिए खेत में ही सोने जाता था।परिजनों के मुताबिक रोज की तरह मृतक शुक्रवार की रात को भी भोजन करने के बाद खेत में सोने के लिए गया था। रात में हत्यारों ने धारदार औजार से बड़ी निर्दयता पूर्वक धड़ से सिर काटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।और कटा सिर भी गायब कर दिया।शनिवार की सुबह जब मृतक जब काफी देर बाद भी घर वापस नही लौटा तो परिजन उसे तलाशते हुए खेत में पहुंचे।और वहां का नजारा देख उनकी आखें फटी की फटी रह गई।राम नाथ का सिर कटा शव खून से लथपथ चारपाई से नीचे पड़ा था।यह देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने घटना कि सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ राकेश श्रीवास्तव,थाना प्रभारी विश्वनाथ यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर बारीकी से घटना की जांच की।
No comments so far.
Be first to leave comment below.