डाॅ0 मनीराम वर्मा अंबेडकर नगर
आदर्श कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जियापुर-बरूआ जलांकी, टाण्डा, अम्बेडकरनगर की प्राचार्या डा. उषा श्रीवास्तव के पति डा. सतीश श्रीवास्तव का अपने अकबरपुर के आवास पर प्रातः 9:30 बजे हृदय गति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया है। इन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय अंग्रेजी दवाओं के कारोबार में बिताया। इनकी दोनों बेटियां डा. ऋतु श्रीवास्तव एवं सुप्रिया श्रीवास्तव प्राध्यापिकाएं हैं तथा इकलौते बेटे डा. रूपेश श्रीवास्तव पी.जी. कालेज बरियावन अम्बेडकरनगर में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं।अपने मधुर स्वभाव के कारण डा. सतीश सबके अपने थे। आज उनका निधन बहुत ही दुःखदायी है। इस पीड़ा से दग्ध आ.क.पी.जी. कालेज की प्रबंधक (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष) श्रीमती शोभावती वर्मा, सचिव (पूर्व प्रमुख टाण्डा) श्री लवकुश वर्मा एवं अध्यक्ष श्री राजाराम वर्मा वर्मा ‘‘बाबूजी’’ तथा राजाराम वर्मा शिक्षण संस्थान जियापुर-बरूआ जलांकी के प्रबन्धक श्री अनुरुद्ध वर्मा ने अपार दुःख व्यक्त किया है। महाविद्यालय के प्रबन्ध निदेशक एवं पूर्व मंत्री उ.प्र.शासन मा. श्री लालजी वर्मा ने डा. श्रीवास्तव के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उक्त परिवार के प्रति सहनुभूति व्यक्त की है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.