



परशुराम वर्मा
रूधौली, बस्ती। एक सप्ताह पूर्व कोरोना संक्रमण की चपेट में आये वरिष्ठ पत्रकार डॉ बसंत राम आज़ाद की ऑक्सीजन न मिल पाने के कारण शुक्रवार रात मौत हो गयी। उनकी मौत की खबर आते ही पत्रकारो में शोक की लहर छा गयी। तमाम पत्रकारों ने डॉ बसन्त की मौत पर शोक संवेदना प्रकट कर श्रद्धांजलि दी है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई रुधौली अध्यक्ष परशुराम वर्मा ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ बसन्त एक मृदुभाषी व जुझारू पत्रकार थे। पत्रकार संघ के एक सक्रिय सदस्य के रूप में उनका मार्ग दर्शन मिलता रहा था। संगठन को उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। ईश्वर शोक संतप्त परिवार को दुःख की इस घड़ी में सहन शक्ति दे। तहसील एसोसिएशन के संरक्षक डॉ एस के सिंह, योगेश्वर त्यागी, पप्पू कसौधन, मोहित गुप्ता, राजन चौधरी, शंकर यादव, अरुण मिश्रा, अनुप वर्नवाल, लाल मोहम्मद सहित तमाम पत्रकार साथियों ने शोक संवेदना प्रकट कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.