

बंपर वोट से जीती सपा नेता गप्पू यादव की पत्नी रेनू यादव
अम्बेडकर नगरजिले May 7, 2021 Times Todays News 0

शेर बहादुर यादव
अंबेडकर नगर। विकासखंड टांडा के ग्राम पंचायत अवसानपुर से रेनू यादव पत्नी विद्यासागर उर्फ गप्पू यादव ने जबरदस्त भारी मतों से जीत हासिल की है। वह वरिष्ठ समाजसेवी हीरालाल यादव की पुत्र वधू है।युवा सपा नेता विद्यासागर उर्फ गप्पू यादव की पत्नी रेनू यादव को इस बार अवसानपुर के मतदाताओं ने तरजीह दी है। इन्होंने 463 मत प्राप्त किया। वही इनके प्रतिद्वंदी राजपति देवी माता कुंज बिहारी वर्मा ने 228 मत प्राप्त किया। 235 मतों से जबरदस्त जीत दर्ज कराने में कामयाब रही रेनू यादव। इनकी जीत पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।युवा सपा नेता विनोद यादव ने रेनू यादव की जीत खुशी जताई है। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रेनू यादव ने कहा कि जनता ने जो जिम्मेदारी हमें सौंपी है।उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी। आमजन के सम्मान में कोई कमी नहीं होगी। ग्राम पंचायत के सर्वागीण विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगी। निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रमाण पत्र देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments so far.
Be first to leave comment below.