

अमित पांडेय बने प्रधान
अम्बेडकर नगरजिले May 7, 2021 Times Todays 0

शेर बहादुर यादव
अंबेडकर नगर। टांडा विकासखंड की ग्राम पंचायत बलरामपुर से सामाजिक कार्यकर्ता अमित पांडे ग्राम प्रधान के पद पर निर्वाचित हुए हैं।श्री पांडे ने अपने प्रतिद्वंदी वेद प्रकाश शुक्ला को 28 मतों से हराया है। श्री वेद प्रकाश शुक्ला पूर्व जिला पंचायत सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता आदिश शुक्ला के भाई हैं। श्री शुक्ला के परिवार में कई बार प्रधानी रह चुकी है। लेकिन गांव के मतदाताओं ने इस बार भी उन्हें नकार दिया।2015 के पंचायत चुनाव में प्रधान पद की प्रत्याशी पूनम शुक्ला पत्नी सूर्य प्रकाश चुनाव मैदान में थी।हार का सामना करना पड़ा। भाजपा के वरिष्ठ नेता आदित्य शुक्ला का सपना गांव में प्रधानी करने का धराशाई हो गया। इस बार उनके भाई वेद प्रकाश शुक्ला को 332 मत पाकर संतोष करना पड़ा और हार का मुंह देखना पड़ा।नव निर्वाचित ग्राम प्रधान अमित पांडे ने कहा कि राजनीति में आने का कोई विचार नहीं था। मेरा व्यापार ही मुझ को समय नहीं देता कि मैं राजनीति में आऊं लेकिन श्री आदित्य शुक्ला ने चुनाव में लड़कर जीत दर्ज कराने के लिए चुनौती दी थी जिस चुनौती को मैंने स्वीकार किया और चुनाव मैदान में आया। उन्होंने कहा कि श्री शुक्ला का अहंकार ही उनको खा गया। श्री अमित पांडे ने मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास की भावना से जनता के बीच विकास के कार्यों के प्रति सजग एवं अग्रसर रहूंगा। युवा पत्रकार रितेश पांडे ने अमित पांडे के ग्राम प्रधान चुने जाने पर बधाई दी है। समर्थक मुकेश पंकज, ओमकार, अरविंद कुमार ,सतीश पांडे, दिनेश पांडे ,भोला पटेल ,मंसाराम ,जय श्री, विकास, घनश्याम आदि ने खुशी का इजहार किया और मिठाईयां बाटी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.