


आशीष चौरसिया
अंबेडकर नगर। टांडा ब्लाक के ग्राम पंचायत दौलतपुर काजी के प्रधान पद प्रत्याशी रेखा भारती पत्नी रामगोपाल पासवान ने करीब 50 वोटों के अंतर से जीत का परचम फहराया है।उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गुलनाज भाभी को 50 वोटों से हरा दिया है। विजेता बनी युवा नेत्री रेखा भारती को दौलतपुर काजी टांडा ब्लाक के कई ग्राम पंचायतों व टांडा नगरपालिका के लोगों की तरफ से बधाई व मुबारकबाद मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। श्री रेखा भारती के पति राम गोपाल पासवान टांडा के पूर्व ब्लाक प्रमुख वरिष्ठ बसपा नेता विनोद कुमार उर्फ लवकुश वर्मा के बेहद करीबी हैं। श्री भारती की जीत पर श्री लवकुश वर्मा ने कहा कि गांव के विकास को लेकर जिस तरीके से मतदाताओं ने रेखा भारती पर विश्वास दिलाया वह सराहनीय है।उन्होंने कहा कि रेखा भारती गांव के विकास को लेकर कड़े कदम उठाएंगे ऐसा मैं विश्वास करता हूं। श्री भारती के पति राम गोपाल भारती 2010 के पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं। राजनीति का अनुभव भी काफी अच्छा है उनका। ज्ञात हो कि उद्योगपति घर आने के चुन्नू सिद्दीकी की प्रत्याशी गुलनाज भाभी थी। काफी अनुभव रखने वाले चुन्नू सिद्दीकी इस बार मात खा गए। तीन दशकों तक उनका ही चुना हुआ प्रत्याशी जीत दर्ज कर आता था। लेकिन इस बार चुनाव उनका प्रत्याशी हार गया। श्री रेखा भारती की जीत से गांव में खुशी की लहर है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीश पासवान ने जीत पर खुशी का इजहार किया। श्री पासवान ने नवनिर्वाचित प्रधान रेखा भारती के उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments so far.
Be first to leave comment below.