

स्वर्गीय धर्मेंद्र वर्मा की राजनीतिक विरासत को संभालने को तैयार हुए महेंद्र वर्मा
अम्बेडकर नगरजिले May 6, 2021 Times Todays News 0

शेर बहादुर यादव
अंबेडकर नगर। लोकतंत्र में जनता भले ही उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करती है, लेकिन जब वोटों से जीत से नहीं हो पाती तो वह सारा खेल किस्मत पर ही निर्भर करता है ,कुछ ऐसा ही टांडा विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान देखने को मिला। पूर्व जेस्ठ प्रमुख स्वर्गीय जिया लाल वर्मा के पुत्र महेंद्र वर्मा ग्राम सभा तुलसीपुर प्रधान पद प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में थे। महेंद्र वर्मा 600 वोटों से जीत दर्ज कराई है।टांडा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सभा तुलसीपुर के प्रधान पद प्रत्याशी महेंद्र वर्मा पहली बार चुनाव मैदान में थे। उन्होंने जबरदस्त जीत दर्ज कराई है। ज्ञात हो कि इनके भाई स्वर्गीय धर्मेंद्र वर्मा की हत्या उतरेथू बाजार में उस हत्या कर दी गई थी।जब वह वाहन को धुलाने के लिए बाजार गए हुए थे। अपने भाई की राजनीतिक विरासत को संभालते हुए पहली बार चुनाव मैदान में उतरे महेंद्र वर्मा ने धमाकेदार जीत दर्ज करा कर राजनीतिक हलचल मचा दी। खैर जो भी हो इनके पिता स्वर्गीय जिया लाल वर्मा टांडा ब्लाक प्रमुख पद पर विराजमान रह चुके हैं और अपने गांव के प्रधान भी रहे। अपने पिता और भाई की विरासत को संभालते हुए श्री महेंद्र वर्मा ने कहा कि मतदाताओं ने जिस तरीके से भरोसा जताया है।उस भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा गांव का विकास उनका लक्ष्य होगा। इसके साथ ही उन्होंने अथक प्रयास से बीडीसी राजेश पुत्र निर्मल चंद को जिताया है। नवनिर्वाचित प्रधान महेंद्र वर्मा को ग्राम पंचायत सचिव के.के वर्मा ने प्रमाण पत्र देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments so far.
Be first to leave comment below.