

बसपा विधायक दल के नेता लालजी वर्मा ऑक्सीजन के सहारे
अम्बेडकर नगरजिले May 6, 2021 Times Todays News 0

प्रफुल्ल श्रीवास्तव
अंबेडकर नगर। कटेहरी विधानसभा के विधायक एवं बसपा विधायक दल के नेता श्री लालजी वर्मा कोरोना संक्रमित हैं। पिछले 17 अप्रैल से वह बेड रेस्ट पर हैं। एसजीपीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया है।जहां उनका इलाज कुशल चिकित्सकों द्वारा हो रहा है। उक्त जानकारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमल कुमार उर्फ बिल्लू वर्मा ने दी । उन्होंने कहा कि सांस लेने में दिक्कत होने के कारण लगातार वह ऑक्सीजन पर चल रहे हैं। श्री बिल्लू वर्मा ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बसपा विधायक दल के नेता श्री लालजी वर्मा ने नव निर्वाचित हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं जिला पंचायत सदस्य को जीत की ढेर सारी बधाई दी। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्री लालजी वर्मा ने बसपा कार्यकर्ताओं से कोरोना कॉल मे एक दूसरे की मदद करने का आवाहन किया। इसके साथ ही विश्वकर्मा ऑक्सीजन प्लांट टांडा व्यवस्थापक अनुराग विश्वकर्मा को बधाई दी।इसके साथ ही पूर्व सभासद एवं वरिष्ठ बसपा नेता रामप्यारे विश्वकर्मा को लोगों की सहायता के लिए बधाई दिया। कहां मेरे कार्यकाल में अथक प्रयास से विश्वकर्मा ऑक्सीजन प्लांट को आवंटित कराना सार्थक हो गया। कहां इस महामारी के दौर में ऑक्सीजन प्लांट मेडिकल कॉलेज और अन्य जनपदों को मुहैया करा रहा है। इसके लिए व्यवस्थापक पूर्व सभासद राम पियारे विश्वकर्मा को प्रणाम करता हूं।
No comments so far.
Be first to leave comment below.