


आशीष चौरसिया
अंबेडकर नगर।टांडा विकासखंड क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड 101 से सुबिया पत्नी आदम बेग ने जबरदस्त जीत दर्ज कराई।रोचक मुकाबले की बीच अपने प्रतिद्वंदी को मात दी।श्री आदम बेग ने कहां की अपने क्षेत्र के अपूर्ण विकास कार्य को पूर्ण कराना लक्ष्य होगा।गौरतलब है कि श्री आदम बेग एक इंटर कॉलेज बड़े बाबू के पुत्र हैं।वह पहली बार अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारा ।चुनाव बड़ा ही कांटे का रहा।मतगणना के शुरुआती दौर से ही आगे पीछे होने का सिलसिला चलता रहा।चौथे चरण की मतगणना में रोचक मुकाबले के बीच गिनती शुरू हुई थी जो सुबिया बेग पत्नी आदम बेग ने 884 मत प्राप्त किया।तमिला पत्नी अफरोज बेग को 489 मत पाकर संतोष करना पड़ा। सुबिया ने 395 वोट से जीत दर्ज की। ऐतिहासिक जीत माना जा रहा है। समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।इस मौके पर पूर्व छात्र नेता मिर्जाइसलाउद्दीन बेग, सबाहदीन बेग, रहबरहबरुदीन बेग, इकरार बेग, कादिर बेग, एकाब बेग, बलवीर अहमद, कहीं मुद्दीन आदम बेग आदि मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.