


शेर बहादुर यादव
अंबेडकर नगर।पंचायत चुनाव की दूसरे दिन भी मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच टांडा टी एन डिग्री कॉलेज जारी है।उप जिलाधिकारी टांडा अभिषेक पाठक और सीओ संतोष कुमार मतगणना में अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। टांडा विकासखंड क्षेत्र के प्रधान पद ,क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य पद की मतगणना की जा रही है। सोमवार मतगणना के दूसरे दिन जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की मतगणना जारी रही।119 ग्राम सभा की मतगणना शुरू हुई थी।कुछ की मतगणना पूर्ण हो गई और प्रत्याशी विजई हुए।ग्राम सभा बलिया जगदीशपुर से गोविंद लाल ,धोराहा ग्राम सभा से धर्मराज , अमीनपुर से गुफरान बेग, महंरीपुर से रीगा माझी,भरहह से अशोक कुमार, बसंतपुर से अमित पांडे ,पैकोलिया से राजा सुल्तान,आरखापुर से कौशलया पत्नी मिट्ठू,निनवा से रंजना वर्मा, जिगना से रंजना वर्मा,ममरजेपुर से गन्नू पुत्र राम शुभग,मोहद्दीपुर से रामप्रीत पुत्र राजाराम,रायपुर के बृजेश पुत्र कंचन,नैयपुरा से सवण पत्नी शिव कुमार यादव, सलारपुर राजौर से मिथिलेश कुमारी पत्नी राम भेज, डाढ़ी महमूदपुर रामलाल पुत्र जागू, रामपुर दुर्गापुर रंजीत पुत्र रामलहग, मीठपुर से संगीता पत्नी सुजीत कुमार, गौरव गुजर से शामू पुत्र पधारी राम,शाहपुर कुरमौल से अर्चना पत्नी प्रेमचंद, रसूलपुर मुबारकपुर से शशि कला पत्नी महेंद्र पाल,अमेदा से अमरजीत पुत्र रामदेव,जोत जैना मंजू सिद्दीकी, बेलहरी से रंजना चौधरी पत्नी सियाराम, दौलतपुर का जी से नीलम पत्नी गोपाल कुमार पासवान, नंदा पुर से राजकुमार पुत्र रामआजोर , दौलतपुर एकसारा से प्रणव पांडे पुत्र कृष्ण कुमार, भाडसारी से मीरा देवी पत्नी रमेश वर्मा, दौलतपुर महमूदपुर से अंसारी बेगम पत्नी मोहम्मद तालिब, मीरानपुर बभनपुरा से मोहम्मद रफीक पुत्र इसहाक, भुआलपुर से राम मदन पुत्र रामानुज, भासड़ा से श्याम मनोहर पुत्र जंग बहादुर, देई पुर से आलोक सिंह पुत्र दिवाकर सिंह, जोत अफजल से रामलौट पुत्र फिरतूराम, बिहरोजपुर से नीरज पुत्र छोटेलाल, रसूलपुर हरिजन से कमलेश कुमार पुत्र रामनरेश,महुआरी से रमेश पुत्र झिरकू ,काजीपुर से शिव पूजन विश्वकर्मा 7 वोटों से जीते, हुसैनपुर सुधाना से शीलू वर्मा पत्नी सुरेंद्र कुमार, अशरफ पुर से अनुभव पुत्र राम सूरत, सलाउसलाउद्दीदीन पुर से मिथिलेश पत्नी अजीत सेन, ककराही से सत्य चौधरी पुत्र संदीप कुमार ,खैरपुर से शोभा राम पुत्र गंगा प्रसाद, इस्माइलपुर बेलदहा से जगमोहन पुत्र दीपचंद, दहियावर से सविता देवी पत्नी दयाशंकर, तिलोकपुर से कुसुम वर्मा पत्नी अजय कुमार, फूलपुर से नरेंद्र पुत्र सूबेदार, कुकु तारा से रामचरन पुत्र रामसहाय, त्रिलोकपुर से कुसुम वर्मा पत्नी अजय कुमार, फूलपुर से नरेंद्र पुत्र सूबेदार, खुखूतारा से रामचरन पुत्र रामसहाय, बदरुद्दीनूपुर से अजीमुल्लाह पुत्र वली उल्लाह, नसरुल्लापुर से अमरजीत पुत्र त्रिभुवन, बलरामपुर से अमित पांडे पुत्र रूपचंद, फरीदपुर कला से मनीष कुमार पुत्र आसाराम, पिपरी सैदापुर सिंह कंचन वर्मा पत्नी जितेंद्र कुमार, मीरानपुर सदर अली से किरन देवी पत्नी राधेश्याम वर्मा, बिहार से रश्मि मिश्रा, माझाउल्टाहवा से शिव प्रसाद, सलेमपुर से दिलीप, घूरनपुर से दिनेश पुत्र श्री राम, ताजपुर से परशुराम50 वोट से जीत दर्ज कराई, खानसा पहाड़पुर दूसरी बार हैदर अब्बास 50 वोट से जीते, तुलसीपुर से महेंद्र वर्मा पुत्र स्वर्गीय जियालाल वर्मा पूर्व जेस्ट प्रमुख के पुत्र 350 वोट से जीते, फतेहपुर से आजाद कुमार पुत्र कन्हैयालाल , आसोपुर से इंद्रावती पत्नी नंदलाल,पुनथर से सादमा सिद्दीकी पत्नी जुबेर अहमद, मखदूम सराय से रुपेश चौधरी, खेतापुर से शाह आजुम पति खलीक अहमद, बड़ागांव ब्राहिमपुर से राजेश पुत्र आसाराम, दानपुर से रामनेवल पुत्र राम हरक, उतरेथू से रंजना वर्मा पत्नी कन्हैया लाल वर्मा जीत दर्ज कराई।
No comments so far.
Be first to leave comment below.