

पांचवी बार प्रधान, ब्रह्मा दिन वर्मा ने 190 वोट से जीत दर्ज की
अम्बेडकर नगरजिले May 2, 2021 Times Todays News 0

प्रफुल्ल श्रीवास्तव
अंबेडकर नगर
टांडा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सभा कटरिया प्रधान पद प्रत्याशी ब्रह्मा दिन वर्मा ने जबरदस्त जीत दर्ज कराई। मतगणना के प्रारंभ होने से ही वह काफी पीछे चल रहे थे।त्रिकोणी लड़ाई के बीच उनकी जीत चौथे चरण में जीत दर्ज हुई।
वह पांचवीं बार प्रधान चुने गए हैं।
उन्होंने कहा कि जो मतदाताओं ने विश्वास मुझ पर किया है,उस पर मै खरा उतरने का प्रयास करूंगा । गांव का विकास ही उनका लक्ष्य होगा।
ज्ञात हो कि युवा समाजसेवी पवन चौहान के चुनाव मैदान में उतरने से त्रिकोणी लड़ाई हो गई थी। पवन चौहान जमीन से जुड़े नेता बताए जाते हैं। हालांकि उनका पहला चुनाव था। इसके बावजूद भी उन्हें 248 मत मिले। वहीं पूर्व प्रधान इंद्र देव वर्मा को 413 मत मिले। निवर्तमान प्रधान ब्रह्मा दिन वर्मा ने 703 मत प्राप्त किया उन्होंने 190 मत पाकर जीत दर्ज कराई। उनके जीत पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य युवा बसपा नेता कमल कुमार उर्फ बिल्लू वर्मा ने खुशी जाहिर की। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments so far.
Be first to leave comment below.