

बसंतपुर से पहली बार सामान्य सीट होने पर अमित पांडे ने जीत दर्ज कराई
अम्बेडकर नगरजिले May 2, 2021 Times Todays 0

प्रफुल्ल श्रीवास्तव
अंबेडकर नगर
टांडा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सभा बसंतपुर प्रधान पद की मतगणना पूर्ण हुई।प्रधान पद प्रत्याशी युवा भाजपा नेता अमित पांडे अपने ने प्रतिद्वंदी सुरेश मौर्या को हराकर जीत दर्ज कराई। गौरतलब है कि युवा भाजपा नेता अमित पांडे पहली बार चुनाव मैदान में उतरे थे। उनके सामने शुरुआती मतगणना से ही सुरेश मौर्य आगे चल रहे थे। चौथे चरण की मतगणना में सुरेश मौर्य 203 और अमित पांडे 263 वोट मिला। अमित पांडे 63 वोटों से जीत गए। अमित पांडे ने कहा कि ग्राम सभा की मतदाताओं ने जो विश्वास मेरे ऊपर दिखाया है मोहन के विश्वास पर खरा उतरूंगा सभी का विकास अपना कर्तव्य होगा।
No comments so far.
Be first to leave comment below.