


प्रफुल्ल श्रीवास्तव
अंबेडकर नगर
टांडा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सभा मदारपुर प्रधान पद की मतगणना शुरू से ही रोचक रही।प्रधान पद प्रत्याशी शाह आलम ने 634 मत पाकर जबरदस्ती जीत दर्ज कराई।वहीं दूसरी तरफ इरफान को 262 मत पाकर संतोष करना पड़ा।उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता गांव का विकास होगा।गौरतलब है कि उनके सामने स्वर्गी मोबीन के पुत्र इरफान चुनाव मैदान में थे।वह शुरू से मतगणना में आगे चल रहे थे।दूसरे चरण की मतगणना शुरू हुई।शाह आलम ने बढ़त बना ली ,जो आखरी चरण तक जारी रही। श्री शाह आलम उदार विचार दिलखुश इंसान हैं। हालांकि ज्यादा रहना उनका मुंबई में होता था। लेकिन गांव के विकास को ना देखते हुए उन्होंने प्रधान पद का चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। वह छोटे हाजी के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। प्रसिद्ध उद्योगपति घराने से ताल्लुक रखने के कारण से ही शाह आलम पर मतदाताओं की काफी उम्मीद है। श्री शाह आलम ने कहा कि गांव के मतदाताओं ने जिस तरीके से उन पर विश्वास किया है ,वह उस पर खरा उतरेंगे। गांव का संपूर्ण विकास ही उनका पूरा लक्ष होगा।टांडा विकास खंड अधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments so far.
Be first to leave comment below.