

समाजसेवी छट्ठू पाण्डेय भारी अन्तर से प्रधान निर्वाचित
अम्बेडकर नगरअयोध्याजिले May 2, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या
विकासखण्ड मया बाजार के ग्रामपंचायत बेरासपुर प्रधान पद प्रत्याशी छट्ठू पाण्डेय ने कुल पड़े वैध मतों में से 55% मत प्राप्त करके अपने प्रतिद्वंद्वी द्वारिका प्रसाद पाण्डेय को 355 मतों के भारी अंतर से पराजित किया । छट्ठू पाण्डेय ने 536 मत प्राप्त किया तथा द्वारिका प्रसाद पाण्डेय को 181 मत मिले । इस ग्रामसभा की अभी तक की यह सबसे बड़ी विजय है ।

प्रधान छट्ठू पाण्डेय ने दूरभाष पर वार्ता में बताया कि ग्रामसभा का विकास , सरकारी योजनाओं का पारदर्शी तरीके से क्रियान्यवयन के साथ ग्रामसभा वासियों दर्शाया दिये गये जनादेश पर खरा उतरना मेरी पहली प्राथमिकता होगी । ग्रामवासियों से दिए सहयोग के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं ।
इस विजय के अवसर पर ओम प्रकाश पाण्डेय , विनोद पाण्डेय , रंजीत पाण्डेय पिण्टू , पूर्व प्रधान श्रीमती कमला कन्नौजिया , गुड्डू मिश्र , संजय मिश्र , शिवशंकर मिश्र , त्रिभुवन मिश्र , राजकुमार पाण्डेय, राजकुमार शर्मा , राम स्वारथ पाण्डेय आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की ।
इस ऐतिहासिक विजय पर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गोशाईगंज के विधायक खब्बू तिवारी एवं ठेकेदार राकेश पाण्डेय व संदीप पाण्डेय ने बधाई दी तथा अच्छे कार्यकाल शुभकामनाएं प्रेषित की ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.