



राजेश मिश्रा
अयोध्या
रूदौलीी ——- भेलसर चौराहा के प्रसिद्ध मिष्ठान व्यवसाई राम नरेश साहू का असामयिक निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार आज बड़ी नहर के पास स्थित श्मशान घाट पर हुआ ।अन्तिम संस्कार में क्षेत्र के गण्यमान्य लोग शामिल हुए जिसमे प्रमुख रूप से अशोक कुमार गुप्ता,पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष शतीन्द्र प्रकाश शास्त्री, पवन कुमार गुप्ता, वेदरत्न आर्य, आनन्द गुप्ता, लाल जी आर्य, सहित अन्य लोग थे । अंतिम संस्कार पण्डित राजेन्द्र शास्त्री ने कराया दिवंगत श्री साहू समाचार पत्र अभिकर्ताओं के अनन्य सहयोगी रहे है अखबारों का बंडल इनके प्रतिष्ठान पर ही कई दशकों से आ रहा है ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.