

एनटीपीसी ने उठाए महत्वपूर्ण कदम
अम्बेडकर नगरजिलेराज्य April 30, 2021 Times Todays News 0

डॉ. मनी राम वर्मा
देश में कोविड.19 से जुड़े मामलों में भारी वृद्धि को देखते हुए एनटीपीसी ने वायरस के प्रसार से लड़ने के लिए अनेक कदम उठाए हैं।एनटीपीसी अपने उन सभी 7 अस्पतालों की क्षमताओं में विस्तार कर रहा है जिन्हें कोविड.19 संक्रमित कर्मचारियों के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। एनटीपीसी ने सुविधा के लिए अपोलो अस्पताल के साथ भी करार किया है जिससे कोविड संक्रमित रोगियों को काफी राहत मिली है क्योंकि अब वे घर पर क्वारंटाइन रहते हुए बेहतर इलाज करवा रहे हैं।एनटीपीसी का मेडिकल विभाग देशभर में सुपर.स्पेशियलिटी अस्पतालों के साथ लगातार संपर्क में है और वर्तमान संकट के बीच गंभीर रोगियों के अस्पताल में दाखिले और उनकी बेहतर देखभाल को सक्षम करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहा है। एनटीपीसी स्टेशन और परियोजना स्थल महत्वपूर्ण मामलों में प्राथमिकता के आधार पर गंभीर रोगियों को एयरलिफ्ट प्रदान करके अपने कर्मचारियों की सहायता कर रहे हैं।
एनटीपीसी के वर्तमान और सेवानिवृत्त कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए एक समर्पित कोविड .19 हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है जो उन्हें सरकारी और एनटीपीसी के अस्पतालों में परीक्षण केंद्रों और संभावित उपचार केंद्रों के बारे में जानकारी प्रदान कर रहा है।
एनटीपीसी ने अपने कर्मचारियों को टेलीमेडिसिन के लिए परामर्श एप्लिकेशन का उपयोग करने का सुझाव दिया है ताकि वे अस्पतालों में जाने से बच सकें और संक्रमण से अपने आप को बचा सकें।
एनटीपीसी ने एम्स के साथ भी सहयोग किया हैए जिसके तहत इस प्रीमियर अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर एनटीपीसी के कर्मचारियों को कोविड .19 से संबंधित विभिन्न तथ्यों के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं। एम्स के अनुभवी चिकित्सा पेशेवरों ने वेबिनार के माध्यम से सभी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ वायरस के लक्षणों और वायरस के व्यवहार के साथ.साथ इससे लड़ने के लिए प्रभावी उपायों को अपनाने के बारे में भी संवाद किया है।एनटीपीसी के सभी स्टेशन और परियोजनाओं पर टीकाकरण अभियान की व्यवस्था की जा रही है ताकि सभी कर्मचारियों और उनके परिवार के पात्र सदस्यों का टीकाकरण हो सके। एनटीपीसी टांडा में कर्मचारियों को कोविड.19 से बचाव एवं टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है। दूसरी लहर की शुरुआत में ही एनटीपीसी टांडा द्वारासभी कर्मचारियों को समर्पित हेल्पलाइन नंबर प्रदान किए गए थेए ताकि उन्हें कोई भी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सकीय सहायता मिल सके। कोविड.19 से संक्रमित कर्मचारियों परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के लिए टाउनशिप के अंदर आइसोलेशन ब्लॉक बनाए गए हैं। वहां रहने वालों की दिन.प्रतिदिन की देखभाल के लिए एक समर्पित समिति बनाई गई है। प्लांटए ऑफिस और टाउनशिप में मास्क सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जा रही है। जिला प्रशासन के सहयोग से आसपास की आबादी सहित अन्य हितधारकों को भी जागरूक किया जा रहा है।
एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी जिसमें सीएमडी और निदेशक शामिल हैं प्रतिदिन दैनिक समग्र स्थिति की समीक्षा करते हैं और महामारी से उपजी चुनौतियों से पार पाने के लिए रणनीतिक तरीके अपनाते हैं। एनटीपीसी का मानना है कि कोविड .19 के खिलाफ हमारी लड़ाई केवल उचित योजना और टीम वर्क के साथ सफल होगी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.