

मतदान रोकने का प्रयास विफल
अम्बेडकर नगरजिले April 29, 2021 Times Todays News 0

रिजवान खान
अंबेडकरनगर
जैतपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भीखपुर कला विकासखंड भियांव में बने मतदान केंद्र पर कुछ उपद्रवी तत्वों ने बूथ पर मतदान रोकने के प्रयास से बैलट बॉक्स में पानी डालने का असफल प्रयास किया।जिसे मौके पर मौजूद पुलिस और पोलिंग पार्टी के अधिकारियों द्वारा रोक दिया गया। कलस्टर पुलिस, सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया गया। उपद्रवी तत्वों द्वारा पीठासीन अधिकारी के साथ भी धक्का-मुक्की का प्रयास किया गया ।तत्पश्चात मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर मतदान पुनः प्रारंभ कराया। उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध एफ.आई. आर. दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी की कार्यवाही की जा रही है। मतदान आधे घंटे लगभग प्रभावित रहा परंतु अंतिम रूप से मतदान संपन्न कराया गया। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा भीखपुर कला गांव में अलाउंस करके ग्रामीणों को अवगत कराया गया कि जो भी लोग मतदान नहीं किए हैं वह जा करके मतदान करें। स्थिति सामान्य हो गई है, पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.