कोरोना का कहर जारी :ठीक नहीं नगर पंचायत इल्तिफातगंज के   हालात कोरोना का कहर जारी :ठीक नहीं नगर पंचायत इल्तिफातगंज के   हालात
प्रफुल्ल श्रीवास्तव इल्तिफातगंज, अंबेडकर नगर। सरजू नदी के के तट पर बसे नगर पंचायत इल्तिफातगंज के हालात कुछ नाजुक है। ताबड़तोड़ हो रही मौतों... कोरोना का कहर जारी :ठीक नहीं नगर पंचायत इल्तिफातगंज के   हालात

प्रफुल्ल श्रीवास्तव

इल्तिफातगंज, अंबेडकर नगर। सरजू नदी के के तट पर बसे नगर पंचायत इल्तिफातगंज के हालात कुछ नाजुक है। ताबड़तोड़ हो रही मौतों ने नगर पंचायत की कमर तोड़ दी है। नागरिकों की परेशानियां काफी बढ़ती चली जा रही है।इसके बावजूद लोग बेपरवाह बने हुए हैं।वायरस पंचायत में बढ़ता चला जा रहा है। नगर में संदिग्ध मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। तहसील प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ नगर पंचायत बेपरवाह बना हुआ है। लापरवाही की जद में आम नागरिक भुगत रहा है। ना तो अभी तक संदिग्ध मौतों के परिवार जनों के करोना की जांच हुई और ना ही सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई।बुधवार के देर रात संजय आर्ट के निकट कमरुल हसन साठ वर्षीय साइकिल मिस्त्री की मौत हो गई। गत तीन दिनों से सर्दी जुखाम बुखार से परेशान चल रहा। देर रात सांस लेने में परेशानी हो रही कारण मौत हो गई। 4 दिन पूर्व बगल में सिलाई का दुकान करने वाले काम कर रही मौत हो चुकी है। ठीक थोड़ी ही दूर पर टॉकीज गली में बर्फ का फुटकर काम करने 46 वर्षीय सप्ताह पूर्व, नगर पंचायत कार्यालय निकट 48 वर्षीय की मौत हुई, बगल की एक औरत की हालत खराब चल रही है। हालांकि इन मौतों की जांच ना होने के कारण मौत होने का रहस्य बना हुआ है।ऐनवा में क्लीनिक चला रहे गंगाराम भारतीय निवासी थनुवापुर की मौत हो गई। हालांकि इन मौतों का रहस्य बरकरार है। किसी ने जांच करा रखा है तो किस की जांच हुई ही नहीं है। प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौतों का सिलसिला जारी है। इन मौतों को लेकर पूरी तरह तहसील प्रशासन अनजान बना हुआ है। वहीं से पहले ऐनवा बाजार मे डॉक्टर गंगाराम भारती की मौत संदिग्ध बनी हुई है। को रोना की चपेट में आ जाने से मां राधा फिलिंग स्टेशन अवसान पुर के मालिक आनंद वर्मा गत वर्ष मई में पेट्रोल टंकी का उद्घाटन किया था। मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। तहसील प्रशासन इन मौतों को लेकर पूरी तरह अनजान बना हुआ है।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *