

मीडिया कर्मियों को उनके परिचय पत्र के आधार पर कवरेज की अनुमति
अयोध्याजिलेराज्य April 28, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या 28 अप्रैल 2021 (सूवि)ः-राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना आदि की प्रक्रियाएं निर्धारित कर दी गयी है। इस सम्बंध में मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल ने बताया कि मण्डल के 4 जनपदों में मतदान सम्पन्न हो चुके है तथा 29 अप्रैल 2021 को जनपद अम्बेडकरनगर में मतदान होगा। इसके लिए आवश्यक कार्यवाही जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर समय से पूरा करें। अन्य जनपदों के जिलाधिकारीगण आगामी 2 दिवसों में से मतगणना प्रशिक्षण की कार्यवाही पूर्ण कर लें। मतगणना में चुनाव की तरह कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जायेगा तथा सभी लोग कोविड की द्वितीय लहर के संक्रमण से बचने का प्रयास करें तथा सभी मतगणना स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क बनाया जाए एवं सम्बंधित जिलाधिकारी सुपर जोनल मजिस्टेªट/जोनल मजिस्टेªट भी तैनात करें जो आपेक्षित समन्वय करें तथा मीडिया कर्मियों को उनके मान्यता कार्ड का एवं उनके संस्थान द्वारा जारी परिचय पत्र के आधार पर कवरेज करने की अनुमति प्रदान करें। इस क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने बताया कि जनपद अयोध्या के सभी 11 विकासखण्ड के मतगणना स्थलों के लिए सुपर जोनल मजिस्टेªट तैनात कर दिये गये है, जिनका पूरा विवरण मोबाइल नम्बर सहित उपलब्ध है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.