


अयोध्या।जनपद में आज फिर मिले कोरोना के 12 नए केस। एक्टिव कोरोना पाजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर हुई 81। मसौधा ब्लॉक के मदरसा में एक, सोहावल ब्लॉक के मुबारकगंज में एक, तारुन ब्लाक के गौरा पछियाना में एक,धारूपुर में तीन,घूरीटीकर में एक,चका चांदपुर में एक,रुदौली ब्लाक के बरवा में एक,पूरा ब्लॉक के रामपुर पुवारी में एक व अमानीगंज ब्लाक के घटोली में दो लोग पाए गए कोरोना पाजिटिव। मरीजो को आइसोलेट व गांव को सील करने की तैयारी शुरू।
No comments so far.
Be first to leave comment below.