सफाईकर्मी को धमका बैकफुट पर आए परियोजना निदेशक सफाईकर्मी को धमका बैकफुट पर आए परियोजना निदेशक
राजेश तिवारी अम्बेडकरनगर।आगामी 02 मई से 04 मई तक चलने वाले मतगणना कार्यक्रम के तहत आयोजित मतगणना पर्यवेक्षकों व गणना सहायकों के प्रशिक्षण शिविर... सफाईकर्मी को धमका बैकफुट पर आए परियोजना निदेशक

राजेश तिवारी

अम्बेडकरनगर।आगामी 02 मई से 04 मई तक चलने वाले मतगणना कार्यक्रम के तहत आयोजित मतगणना पर्यवेक्षकों व गणना सहायकों के प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन की समाप्ति प्रशिक्षण प्रभारी एवम जिला परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार पांडेय व माध्यमिक शिक्षक संघ,अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष उदयराज मिश्र के बीच जोरदार बहस हुई।और अंततः पी डी द्वारा बैकफुट आने पर समाप्त हुई।जिससे लोहिया भवन का नजारा देखने लायक बना रहा।
ज्ञातव्य है कि दो मई से मतगणना की तैयारियों के क्रम में जिलामुख्यालय स्थित लोहिया भवन में प्रतिदिन तीन पालियों में मतगणना पर्यवेक्षकों व कार्मिकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।प्रशिक्षण का आज पहला दिन था,जोकि हंगामे के साथ समाप्त हुआ।
दिलचस्प बात यह है कि मतगणना के कार्य में प्रत्येक मेज पर एक पर्यवेक्षक और चार गणना सहायकों की नियुक्ति की गई है।जिनका टोलीवार प्रशिक्षण हो रहा है।मजेदार तथ्य तो यह है कि चतुर्थ गणना सहायकों को प्रशिक्षण में भाग नहीं लेना है किंतु इस न तो नियुक्ति पत्र में ही कुछ कहा गया है और न लोहिया भवन पर ही कोई नोटिस लगाई गई थी।जिसके कारण सैकड़ों की तादाद में सफाईकर्मी भी लोहिया भवन में बैठ गए थे।जिन्हें परियोजना निदेशक ने बाहर चल जाने का हुक्म दे दिया।जिससे एक सफाईकर्मी ने खड़े होकर यह कहते हुए प्रतिकार किया कि जब प्रशिक्षण नहीं होना था तो हाजिरी स्थल पर ही यह सूचना फि जानी चाहिए थी।यह सुनते ही परियोजना निदेशक और प्रशिक्षण प्रभारी भड़क उठे और तत्काल उक्त सफाईकर्मी का नाम नोटकर कार्यवाही की धमकी देने लगे।जिसका वहाँ उपस्थित सभी शिक्षक व कर्मचारी विरोध करने लगे।हालात तब और भी देखने लायक हो गए जब माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उदयराज मिश्र ने खड़े होकर पी डी व उपायुक्त, लघु एवम मध्यम उद्योग से साफ साफ लहजे में कहा कि हम धमकी से नहीं डरेंगें और शिक्षकों की सुरक्षा तथा कर्मचारियों के सम्मान से समझौता नहीं करेंगें।उन्होंने स्प्ष्ट शब्दों में कहा कि यदि चुनावपार्टी रवाना होते समय तक शिक्षकों व कर्मचारियों की सुरक्षा के बाबत उचित प्रबंध नहीं होते तो हम चुनाव व मतदान का बहिष्कार करने पर विवश होंगें।जिसका उपस्थित शिक्षकों एवम कर्मचारियों ने खड़े होकर समर्थन किया।शिक्षक नेता ने परियोजना निदेशक से स्प्ष्ट शब्दों में कहा कि हम शिक्षकों और कर्मचारियों की लाशों पर चुनाव व मतदान का समर्थन करने के बजाय जेल जाना उचित समझते हैं।ध्यातव्य है कि शिक्षकों व कर्मचारियों के जोरदार विरोध देखकर परियोजना निदेशक किसी तरह रफादफा करने की जुगत में आ गए।इस मौके पर बहुत से शिक्षकों व कर्मचारियों ने खुलकर प्रशासन की ढुलमुल व्यवस्था की आलोचना की।ध्यातव्य है कि शिक्षकों व कर्मचारियों के जोरदार विरोध देखकर परियोजना निदेशक किसी तरह रफादफा करने की जुगत में आ गए।इस मौके पर बहुत से शिक्षकों व कर्मचारियों ने खुलकर प्रशासन की ढुलमुल व्यवस्था की आलोचना की।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *