

दुपहिया वाहन चालको का चालान
अयोध्याजिलेराज्य July 1, 2020 Times Todays 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाज़ार मवई (अयोध्या/
बाबा बाजार पुलिस का लगातार हेल्मेट व मास्क ना लगना तथा वाहन चेकिंग अभियान का सिलसिला जारी है। मास्क न लगाने पर 62 लोग पुलिस की जद में आ गये और उनको भी चालान कटवाना पड़ा। बाबा बाजार पुलिस ने बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा, बाबा बाजार चौकी प्रभारी त्रिवेदी ने उपनिरीक्षक मनोज प्रजापति सहित अपनी पुलिस टीम के साथ 62 लोगों को मास्क न लगाकर चलने व दुकान पर बिना मास्क बैठे रहने पर चालान काटा ।इसके अलावा चौकी प्रभारी ने 21 दो पहिया वाहनों का चालान तथा दो वाहनों को अभिलेखों के अभाव में सीज किया।चौकी प्रभारी ने एक युवक को शांति भंग की धारा में चालान किया। श्री त्रिवेदी द्वारा आम जनमानस से बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) बनाए रखने तथा तथा बिना मास्क अथवा हेलमेट के दुपहिया वाहन न चलाने और बगैर आवश्यक कार्य घर से बाहर ना निकलने का आग्रह किया
No comments so far.
Be first to leave comment below.