


हर्षित सिंह
विद्युत नगर, अंबेडकर नगर।टांडा पश्चिमी द्वितीय से वार्ड नंबर -17 से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार सरिता वर्मा पत्नी जयप्रकाश वर्मा ने मीठेपुर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है।बहुजन समाज पार्टी के सेक्टर अध्यक्ष हौसला प्रसाद और प्रदीप गौतम ने मीठेपुर मे एक मीटिंग में सरिता वर्मा को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी सरिता वर्मा की जीत से पूरे क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी। उन्होंने कहा कि बहन कुमारी मायावती ने जब भी प्रदेश की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हुई है,कटेहरी विधानसभा के विधायक बसपा विधायक दल के नेता श्री लालजी वर्मा को महत्वपूर्ण पद देने का काम किया है। श्री लालजी वर्मा के अथक प्रयास से जिले का विकास बसपा शासन में हुआ।चाहे वह मेडिकल कॉलेज,ऐनवा विद्युत उपकेंद्र हो , भीटी तहसील के स्थापना हो। यही नहीं अकबरपुर रेलवे क्रासिंग के निकट लग रही जाम को गंभीरता से लेते हुए ओवर ब्रिज निर्माण कराने का काम किया। बसपा की ही सरकार में टांडा टू कलवारी पुल का निर्माण हुआ। यह सब बसपा शासनकाल में हुआ। जिले की हर कोने मे सड़क का जाल बिछाने का काम किया। बसपा शासन काल के विकास कार्य किसी से छुपा नहीं है।बसपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। भाजपा की योगी सरकार की कथनी और करनी में फर्क है।वह कहती कुछ है करती कुछ है। भाजपा की योगी सरकार में विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है। नौजवान भुखमरी की कगार पर है। बीमार मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है। पुलिस ऑक्सीजन की मांग पर लाठीचार्ज कर रही है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। योगी सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा पर पूरी तरह फेल है।वरिष्ठ बसपा नेता जयप्रकाश वर्मा ने कहां की जनता ने हमें मौका दिया तो किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। कहां की सरिता वर्मा के पक्ष में जबरदस्त लहर है। सरिता वर्मा के पक्ष में तन मन धन से कार्यकर्ता से जुटकर चुनाव प्रचार को गति देने की अपील की। इस मौके पर ओम प्रकाश वर्मा, सुनील कुमार ,लल्लू वर्मा ,पूर्व प्रधान लड्डू, वर्मा ,राजेश कुमार गौतम ,आशीष आपरेटर ,विजय शंकर पप्पू गौतम, अकरम ,मोहम्मद अहमद, सीताराम ,गनपत, दादा ,मोहम्मद हुसैन,पूर्व प्रधान फूलपुर जगराम वर्मा,आलसानपुर,औसानपुर प्रधान वंश राज वर्मा ,शुभम वर्मा, बच्चू लाल, प्रमोद कनौजिया आदि मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.