

बगावत करने वाले बसपा नेताओं को पूर्व सांसद घनश्याम चंद खरवार ने दिखाया बाहर का रास्ता
अम्बेडकर नगरजिले April 25, 2021 Times Todays News 0

नबी अहमद
अबेडकर नगर। बहुजन समाज पार्टी के अयोध्या अयोध्या बस्ती और गोरखपुर ,वाराणसी मुख्य सेक्टर इंचार्ज पूर्व सांसद घनश्याम चंद खरवार ने त्रि पंचायत चुनाव में बसपा द्वारा अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध बगावत करके जो लोग चुनाव लड़ रहे हैं। उनके ऊपर कारवाई का डंडा चलाया है। पार्टी के विरुद्ध जाने को लेकर 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। गौरतलब है कि पार्टी प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे, बसपा नेताओं को कई बार चेतावनी दी गई, इसके बावजूद भी उन लोगों ने नहीं माना और प्रचार-प्रसार को जारी रखा। इसे देखते हुए उन पर कार्रवाई की गई।उक्त जानकारी बसपा जिलाध्यक्ष अरविंद गौतम ने दी।उन्होंने कहा कि जहांगीरगंज पूरी प्रथम से तारा कनौजिया व पिंटू गौतम, जहांगीरगंज मध्य से धीरेंद्र कुमार उर्फ धीरू, जहांगीरगंज पश्चिमी महेंद्र कुमार व संतोष कुमार, रामनगर मध्य से प्रीति भास्कर, रामनगर पश्चिमी से तारिक जमाल सिद्दीकी उर्फ अच्छन, रामनगर दक्षिणी अनीता देवी पत्नी सूर्यनाथ, व रामा देवी, बसखारी मध्य सुनील वर्मा, बसखारी उत्तरी अरुण कुमार, टांडा मध्य प्रथम चंद्रकला पत्नी मोतीलाल, टांडा मध्य द्वितीय चक्रवती पत्नी पूर्व प्रधान लालजी वर्मा, अनीता पत्नी जिया लाल वर्मा, टांडा पश्चिमी प्रथम बृजेश कुमार आजाद, कटेहरी तृतीय से निलेश कांत दूबे उर्फ विक्की दूबे, अकबरपुर तिथि से पूर्व ब्लाक प्रमुख शारदा राजभर, अकबरपुर पंचम सुमन पाल पत्नी प्रीतम पाल व अंजू यादव पत्नी राजीव यादव, जलालपुर पश्चिमी सरिता पत्नी राघवेंद्र गौतम, भियाव पूर्वी अमरनाथ बौद्ध पर 6 साल निष्कासन की कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों में राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती की संस्तुति पर की गई है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.