


नबी अहमद
टांडा, अंबेडकर नगर।नगर पालिका टांडा क्षेत्र के मुबारकपुर मे को रोना महामारी की जंग को लड़ने के लिए प्रमुख समाज सेवी आशीष यादव ने अपने हाथों में सेनीटाइजर की मशीन थाम वर्ल्ड में छिड़काव किया। जिससे उनके वार्ड में किसी की जान ना जाए। रविवार को हुआ घंटों वर्ल्ड में घूम घूम कर से सेनीटाइजर करते हुए दिखे। गौरतलब है कि बीते दिनों मुबारकपुर वार्ड न 5 में दीप चंद पुत्र सौकी लाल मांझी कोरोना के कारण मृत्यु हो जाने के कारण उनके घर से लेकर सारे घरों और मन्दिर और मस्जिदो में सैनिटाइजर किया गया। जिसमें े नगर पालिका की टीम और क्षेत्रीय लेखपाल रविंद्र वर्मा मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.