

प्रधान के अथक प्रयास से पूरा बक्सराय गांव मे शहरी जैसी आबो हवा
अम्बेडकर नगरजिले April 25, 2021 Times Todays News 0

प्रफुल्ल श्रीवास्तव
अंबेडकर नगर।जनपद के टांडा विकासखंड क्षेत्र पूरा बक्सरा गांव में शुद्ध वातावरण और शहरों जैसी सुविधा दिलाने काम गांव के निवर्तमान प्रधान राजकुमार भट्ट ने बखूबी अपने 5 साल के कार्यकाल में किया।जो मूलभूत सुविधा से यह गांव वंचित था।उसे बखूबी अंजाम तक पहुंचाने का काम किया।अब उनका एक सपना है कि मतदाताओं ने इस बार उनको मौका दिया तो गांव में जूनियर और राजकीय इंटर कॉलेज ले आने काम करेंगे। इसके साथ ही जलापूर्ति के लिए पाइप बिछाकर हर घर को पानी मुहैया कराएंगे।गौरतलब है कि गांव के प्राथमिक विद्यालय के बाउंड्री वॉल बिल्डिंग का जीणा धार ,सौदरीकरण ,एक मॉडल शौचालय का निर्माण एनटीपीसी द्वारा अपने अथक प्रयास से किया।प्राथमिक विद्यालय को 5 केवी सोलर पैनल की व्यवस्था की।जिससे 24 घंटा विद्युत की आपूर्ति विद्यालय को मिल सके।विद्यालय को अपने अथक प्रयास से इंग्लिश मीडियम करवाया।विद्यालय मे लान एवं काफी सौदरी ढंग से किया।यही नहीं उसके देखरेख के लिए एक कर्मचारी रखने का काम किया।जिसका वेतन अपने निजी जेब से भुगतान का काम करते हैं अपने निजी धन से एक माली भी रखा हुआ है।जिससे पेड़ पौधों की सेवा निरंतर हो रही है।विद्यालय अच्छी तरीके से देखरेख होने के कारण दूर से ही लगता है कोई इंग्लिश मीडियम का बड़ा विद्यालय है।लेकिन जब आप करीब आएंगे तो आपको लगेगा कि प्रदेश का यह वही प्राथमिक विद्यालय है जहां पर गरीब परिवार के नौनिहाल शिक्षा ग्रहण करते हैं।शहरो जैसे वातावरण में गांव के नौनिहाल शिक्षित हो रहे हैं ।गांव के भीतर तालाब का सौंदर्यीकरण एवं मछली पालन कार्य किया ।जो सिर्फ मनोरंजन का साधन है।गांव के भीतर नाली सड़क की सफाई का कार्य निरंतर सफाई कर्मियों के द्वारा करवाने का काम कर रहे हैं ।पंचायत चुनाव से पहले उन्होंने अपने निजी धन से 60 से अधिक सोलर लाइट लगाने का कार्य किया।गांव के विकास एवं साफ सफाई एवं अन्य सुविधाओं को देखते हुए गांव को जिले के नंबर एक गांव में 12 लाख से रुपए पुरस्कार शासन की तरफ से मिला।उक्त कार्य एवं व्यवस्था को देखते हुए गांव के लोग अत्यधिक गदगद दिख रहे हैं और उत्साहित महसूस कर रहे हैं।निवर्तमान प्रधान राजकुमार भट्ट चुनाव मैदान में नहीं है।उनकी पत्नी निशा राय प्रधान पद की प्रत्याशी हैं ।उनके चुनाव प्रचार की कमान खुद मतदाता संभाल लिए हैं।हालांकि निवर्तमान प्रधान राजकुमार भट्ट प्रचार प्रसार कर जनसंपर्क करने का काम तो कर रहे हैं लेकिन मतदाता खुद ब खुद उनके साथ गांव में जनसंपर्क करने के दौरान मतदाता उनके पीछे पीछे चल पड़ते हैं। क्या बूढ़े क्या जवान सभी निवर्तमान प्रधान की पत्नी प्रधान पद प्रत्याशी शीला राय के लिए गांव में समर्थन मांग रहे हैं ।इस गांव में प्रधान पद का चुनाव एक तरफा दिख रहा है।हालांकि प्रत्याशी तो कई है लेकिन गांव में अपार समर्थन निवर्तमान प्रधान की पत्नी निशा राय को मिलता हुआ अधिक दिख रहा।अब आने वाला समय ही बताएगा कि इस गांव का मुखिया मतदाताओं से चुना हुआ कौन होगा ।यह संशय बना हुआ है।निवर्तमान प्रधान ने दावा किया कि पत्नी ग्राम पंचायत निधि से नाली,खड़ंजा,पटिया ग्राम पंचायत निधि से आदि विभिन्न कार्यों का निर्माण कराया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.