


परशुराम वर्मा
बस्ती रुधौली । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य को लेकर शुक्रवार को रुधौली थाने पर एक आवश्यक बैठक की गयी। जिसमे पंचायत चुनाव लड़ने वाले जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी एवं सदस्य पद के प्रत्याशियों को बुलाया गया था। बैठक में क्षेत्राधिकारी धनंजय सिंह कुशवाहा द्वारा चुनाव संबंधित नियमो के संदर्भ में चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन पर चर्चा की गयी। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी प्रत्याशी द्वारा प्रचार में गलत शब्दों का प्रयोग नही किया जाएगा। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि सभी प्रत्याशी पंचायत चुनाव में जारी हुई दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें और उसी के अनुसार चुनाव प्रचार करें। यदि कोई उम्मीदवार कानून का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध निश्चित तौर पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य पद हेतु प्रचार वाहन के रूप में एक वाहन अनुमन्य है। यदि इसके अलावा किसी प्रत्याशी द्वारा संबंधित स्टीकर पोस्टर अथवा अन्य वाहन पर पाया जाएगा तो उसे चुनाव खर्च के रूप में उसके खाते में जोड़ा जायेगा तथा उस वाहन का चालान करते हुए उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.