वैक्सीन सेंटर लॉक,नही मिल रहा कोरोना वैक्सीन वैक्सीन सेंटर लॉक,नही मिल रहा कोरोना वैक्सीन
परशुराम वर्मा रुधौली बस्ती। कीविड 19 की दूसरी लहर से जहां आम आदमी हांफता नजर आ रहा है। वही सरकारी दावे फेल नजर आ... वैक्सीन सेंटर लॉक,नही मिल रहा कोरोना वैक्सीन


परशुराम वर्मा

रुधौली बस्ती। कीविड 19 की दूसरी लहर से जहां आम आदमी हांफता नजर आ रहा है। वही सरकारी दावे फेल नजर आ रहे है। टीकाकरण केंद्रों पर न वैक्सीन है और ना ही अस्पतालों में आक्सीजन गैस। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली में कोरोना वैक्सीन नदारद है। केंद्र पर ताला लटका हुआ है। वहीं इस स्वास्थ्य केंद्र के अधीन आधा दर्जन अस्थायी टीकाकरण केंद्र बनाए गए है। जिनको यही से सप्लाई दी जाती थी। मगर उन केंद्रों पर भी टीकाकरण बन्द है। 45 वर्ष से ऊपर के लोग टीका लगवाने केंद्रों पर जाते है लेकिन उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। सबसे गंभीर समस्या तो उन लोंगो को है जिन्हें वैक्सीन की दूसरी खुराक लगनी है। बताया जाता है कि वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नही हो पा रहा है। जिसको लेकर सरकार पर सवालिया निशान लग रहे है।
गौरतलब है कि 1 मई से केंद्र सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर सभी युवाओ को टीका लगाये जाने की घोषणा की है। अभी 45 वर्ष से अधिक आयु के लोंगो का टीकाकरण हो रहा है ।
इस संबंध में प्रभारी अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली डॉ ए के चौधरी ने बताया कि इस समय वैक्सीन प्रयाप्त मात्रा में नही मिल पा रहा है जिससे टीकाकरण प्रभावित हो रहा है।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *