

कड़ी सुरक्षा में 232 ने लिया नाम वापस
जिलेबस्ती April 21, 2021 Times Todays News 0

परशुराम वर्मा
रुधौली बस्ती। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत चौथे चरण में 29 तारीख को होने वाले आगामी चुनाव में विकास खण्ड रुधौली में बुधवार तीन बजे तक नाम वापस लिया गया। जिसमे कुल 232 लोगो ने अपने अपने पर्चे वापस लिए। प्रधान पद के लिए 195 पर्चा वापस किया गया। जबकि बीडीसी पद के लिए 16 लोगो ने अपना पर्चा वापस लिया। वही सदस्य पद के 16 दावेदारों ने अपना नामांकन वापस लिया। चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार 3 बजे से चुनाव चिन्ह आवंटित होना था किन्तु कार्य पूरा नही होने के कारण काफी देर बाद चुनाव चिन्हों को दिया गया। चुनाव चिन्ह पाने की आस में लोगो को घंटो धूप में इंतजार करना पड़ा। साढ़े 5 बजे से चुनाव चिन्हों के आवंटन की घोषणा के बाद लोग टूट पड़े। किसी मे ना तो कोरोना का डर दिख रहा था और ना ही शारीरिक दूरी का ख्याल रखा गया। चुनाव चिन्ह आवंटन काउंटर पर लोग एक दूसरे पर चढ़ जाया करते थे। जिसकी वजह से कई बार पुलिस को लाइन लगवाने में मशक्कत करनी पड़ी। निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद सादुल्लाह को बार बार शान्ति से चिन्ह लेने की अपील करते रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.