हरी लाल प्रजापति
अंम्बेडकरनगर बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर के अंतर्गत ब्लाक बसखारी में चुनाव चिन्ह को लेकर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हुआ कोविड-19 को लेकर जहां शासन प्रशासन हलकान है हो रहे हैं वहीं पर आज थाना बसखारी कोई सक्रियता नहीं दिखाई अंबेडकरनगर में कोरोना अपना पांव पसार चुका है वहीं पर बसखारी ब्लॉक पर सोशल डिस्टैंस नाम की कोई मतलब ही नहीं रहा 2 गज की दूरी और मास्क शासन की तरफ से जरूरी है लेकिन उसका अनुपालन करने वाला कोई नहीं दिखा। बल्कि ऐसे में कोरोना को दावत दिया जा रहा है बसखारी थाना की लापरवाही ब्लाक बसखारी में साफ देखने मिली । वही माननीय मुख्यमंत्री जी कोविड-19 को देखते हुए गाइडलाइन जारी किया है और उसी गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते हुए आज ब्लॉक बसखारी में दिखा। अंम्बेडकरनगर बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर के अंतर्गत ब्लाक बसखारी में चुनाव चिन्ह को लेकर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हुआ कोविड-19 को लेकर जहां शासन प्रशासन हलकान है हो रहे हैं वहीं पर आज थाना बसखारी कोई सक्रियता नहीं दिखाई अंबेडकरनगर में कोरोना अपना पांव पसार चुका है वहीं पर बसखारी ब्लॉक पर सोशल डिस्टैंस नाम की कोई मतलब ही नहीं रहा 2 गज की दूरी और मास्क शासन की तरफ से जरूरी है लेकिन उसका अनुपालन करने वाला कोई नहीं दिखा। बल्कि ऐसे में कोरोना को दावत दिया जा रहा है बसखारी थाना की लापरवाही ब्लाक बसखारी में साफ देखने मिली । वही माननीय मुख्यमंत्री जी कोविड-19 को देखते हुए गाइडलाइन जारी किया है और उसी गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते हुए आज ब्लॉक बसखारी में दिखा।
No comments so far.
Be first to leave comment below.