

अखिलेश सरकार ने स्वास्थ्य जगत में कई महत्वपूर्ण कार्य किए-विशाल वर्मा
अम्बेडकर नगरजिले April 19, 2021 Times Todays News 0

प्रफुल्ल श्रीवास्तव
टांडा,अंबेडकर नगर। अंबेडकर नगर।सोमवार को समाजवादी पार्टी समर्थित जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी टांडा पूर्वी उत्तरीे प्रत्याशी कृपाराम वर्मा के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन बाभनजोतियां मे आयोजन हुआ। भव्य एक निजी विद्यालय के प्रांगण में धूमधाम से किया गया ।बतौर मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा और विशिष्ट अतिथि जिला महासचिव मुजीब अहमद उर्फ सोनू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। दोनों वक्ताओं ने योगी सरकार को तानाशाही करार दिया।पूर्व एमएलसीअजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा ने कहा कि मोदी और योगी की सरकार किसानों के आंदोलन को दबाने के लिए कोरोना की आड़ में कुचलना चाहती है।उन्होंने कहा कि किसान का बेटा कृपाराम वर्मा आज आपके बीच प्रत्याशी बनकर आया है,जमीनी कार्यकर्ता कृपाराम वर्मा को इस सीट पर प्रत्याशी बनाया गया है, कार्यकर्ताओं से अपील की आप लोग दिलो जान चुनाव प्रचार में जुट जाएं।जिससे कृपाराम वर्मा भारी मतों से जीत दर्ज करा सकें।घमंड में चूर निवर्तमान साधू वर्मा का करने का काम करें। उन्होंने गोदी मीडिया पर भी जमकर भड़ास निकाली,कहां की विपक्ष की आवाज उठाने पर उसे देशद्रोही करार देने पर तुला रहता है।जबकि सपा की अखिलेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में डायल 102 और 108 एंबुलेंस निशुल्क आम नागरिक को दिया। लेकिन भाजपा की योगी सरकार में इस एंबुलेंस को पंगु बना दिया। योगी सरकार को विकास विरोधी करार दिया। कहां आप लोग जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने का काम। जिससे 2022 मे सपा की अखिलेश सरकार प्रदेश में बहुमत के साथ बन सके। पंचायत चुनाव आपकी परीक्षा देने का चुनाव है। विशिष्ट अतिथि जिला महासचिव मुजीब अहमद उर्फ सोनू ने कहा कि बसपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य साधू वर्मा के अहंकार इस कदर था कि उसके पार्टी ने ही उसका टिकट काट दिया,जब वह अपने पार्टी का नहीं हुआ तो जनता क्या होगा।श्री मुजीब अहमद दे टिकट वितरण को लेकर अपनी व्यथा भी सामने रखी,कहां की टिकट वितरण के दौरान प्रलोभन भी दिया जाता है लेकिन उस को दरकिनार कर जमीनी कार्यकर्ता को ही तवज्जो दी जाती है,अब आपके बीज जो भी प्रत्याशी बनाया गया है उसे दिलो जान से जनता के बीच जाकर सपा की योजनाओं को बताते हुए,पार्टी प्रत्याशी को जिताने का काम करें।इस मौके पर गुड्डू पंडित, मंसाराम वर्मा कसीम अशरफ, अमरनाथ कनौजिया, इसरार अहमद ,पप्पू सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.